पॉवरफुल बैटरी वाला 5G फोन 2020 में इस तारीख को देगा दस्तक, जानिए क्या हैं फीचर्स
रियलमी (Realme) का पहला 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 5जी (Realme X50 5g) चीन में 7 जनवरी को लॉन्च होगा. इसके बारे में एक और खुलासा हुआ है.
रियलमी (Realme) का पहला 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 5जी (Realme X50 5g) चीन में 7 जनवरी को लॉन्च होगा. इसके बारे में एक और खुलासा हुआ है. वह यह कि आने वाले स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ (Battery Life) दो दिन की होगी.
रियलमी चाइना के प्रोडक्ट मैनेजर वांग वेई डेरेक ने रियलमी एक्स50 5जी का एक स्क्रीनशॉट माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने कहा, "एक दिन इस्तेमाल करने के बाद." कंपनी ने इसके प्रोसेसर, चार्जिग डिटेल्स और अन्य खूबियों सहित आने वाले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है.
2 दिन चलेगी बैटरी
न्यूज पोर्टल जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रीनशॉट से पता चला कि फोन एक दिन इस्तेमाल होने के बाद भी 62 प्रतिशत बैटरी दिखा रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4.0 फास्ट चार्जिंग
कंपनी ने पहले ही प्रोसेसर, चार्जिंग डिटेल्स और अन्य खासियतों सहित आने वाले स्मार्टफोन की खूबियों को उजागर किया है. डिवाइस में क्वालकॉम (QualCom) स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है. स्मार्टफोन एक सथा 5जी और वाई-फाई कनेक्शन के साथ साथ वूसी 4.0 फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है. इसके माध्यम से डिवाइस 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो सकेगा.
6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
खबरों के अनुसार, फोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही यह सोनी आईएमएक्स 686 60 एमपी प्लस 8एमपी प्लस 2 एमपी प्लस 2 एमपी प्लस क्वाड रियर कैमरे और 32 एमपी प्लस 8एमपी प्लस ड्यूअल फ्रंट फेसिंग कैमरे दिए जाएंगे. यह डिवाइस पांच-आयामी आइस-कूल्ड हीट डिस्क्रिप्शन सिस्टम के साथ आएगा, जो हीटिंग सोर्स से 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करेगा.
08:29 AM IST