Realme के इस स्मार्टफोन की 23 जुलाई को होगी बिक्री, जानें कहां खरीद सकेंगे, कितनी है कीमत
Realme: ग्राहक इस स्मार्टफोन को Flipkart और realme.com से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन Realme 3i भी दो वेरिएंट- 3जीबी और 4जीबी वेरिएंट में है.
इस स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग से लैस है. (फोटो साभार - realme website)
इस स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग से लैस है. (फोटो साभार - realme website)
बाजार में पिछले कुछ समय से मानो स्मार्टफोन की बरसात हो रही है. हर कंपनी अपने नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में दस्तक दे रही है. इसी कड़ी में ओप्पो की सब ब्रांड रीयलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme 3i की 23 जुलाई को बिक्री करने जा रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को Flipkart और realme.com से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन Realme 3i भी दो वेरिएंट- 3जीबी और 4जीबी वेरिएंट में है.
शुरुआती कीमत 7,999 रुपये
3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज वाले Realme 3i की कीमत 7,999 रुपये है. इसी तरह, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड में उपलब्ध है.
Realme 3i के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.22 इंच फुल एचडी+ के साथ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है
स्मार्टफोन में MediaTek Helio P70 octa-core SoC प्रोसेसर है
इस स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग से लैस है
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है
प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है
फोन एंड्रॉइड पाई आधारित ColorOS 6 पर ऑपरेट होता है
04:30 PM IST