Poco के मोस्ट पॉवरफुल फोन की इस दिन होगी एंट्री, M5 में क्या होगा खास- जानिए कीमत, उपलब्धता से लेकर सबकुछ
Poco M5 specifications: फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और Specs का खुलासा हुआ है. ऐसी संभावना है कि लॉन्च के तुरंत बाद इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Poco M5 specifications: स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने अपने M-series स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. कंपनी अपने M5 स्मार्टफोन को अगले महीने यानी 5 सितंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश करेगी. कंपनी ने बताया कि Poco M5 को ग्लोबली लॉन्च के साथ-साथ भारत में भी उसी दिन लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन लाइव कर दिया है, जहां पर इसके कुछ फीचर्स और Specs का खुलासा हुआ है. ऐसी संभावना है कि लॉन्च के तुरंत बाद इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. Poco M5 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर होगा.
Poco M5 कनेक्टिविटी और कीमत
बता दें कंपनी ने ये भी रिवील किया है कि इस स्मार्टफोन में 4जी कनेक्टिविटी (4G connectivity) दी जाएगी. कीमत की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को हो सकता है भारत में 20,000 की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा इसके साथ कुछ खास लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए जा सकते हैं.
Introducing a phone so Loco, it can only be a POCO! Join us for the Global launch of the #POCOM5, a device truly #BuiltToOutperform all your expectations. 😈
— POCO India | #BuiltToOutperform (@IndiaPOCO) August 29, 2022
Save the date, arriving on 5th September at 5:30 PM - https://t.co/zm9WtiPkDA pic.twitter.com/zdDAtrfZiy
Poco M5 कैमरा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पोको की तरफ से जारी फोन की पिक्चर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि Poco M5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें LED Flash Light, बैक पर Pixel-like कैमरा मॉड्यूल. वहीं फ्रंट पर एक सिंगल कैमरा ऑप्शन होगा, जिसे dew-drop notch लुक के साथ पेश किया गया है. वहीं इस फोन के बेजल्स चारों तरफ से थोड़े मोटे आकार में हो सकते हैं.
Poco M5 specifications (expected)
- 6.58-inch Full-HD+ LCD
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 5,000mAh battery
- 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट टेक्नोलॉजी
Poco M5 कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन (Poco M5) को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी. पहला 4GB, 6GB RAM Storage, दूसरा 64GB और 128GB स्टोरेज. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिंम होगा, जिसमें 4G कनेक्टिविटी मिलेगा, 5.0 Bluetooth, Wi-Fi dual-band और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा. वहीं ये एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगी, जो FunTouch OS 12 पर चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST