Poco F4 5G India लॉन्च डेट कन्फर्म, चेक करें संभावित कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर ये सभी खूबियां
Poco F4 5g smartphone India Launch: 'POCO F4 5G ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार हो गया है. अगर आप फोन के डिजाइन, फीचर्स से लेकर कुछ जानकारी पाने चाहते हैं, तो नीचे बताई हुई डीटेल्स पढ़ सकते हैं.
Poco F4 5g smartphone India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड Poco ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Poco F4 5g फोन की ग्लोबली लॉन्च डेट रिवील कर दी है. Poco F4 5g को भारत में 23 जून को शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ब्रांड ने रिवील किया था कि Poco F4 5g फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आएगा.
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया कि, 'POCO F4 5G ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार हो गया है. #EverythingYouNeed हैशटैग के साथ इस स्मार्टफोन को ग्लोबली 23 जून शाम 5 बजे को लॉन्च किया जाएगा. Set your reminder now - https://bit.ly/POCOF45GLaunch.'
The POCO F4 5G is almost ready for its global debut... Well almost. Packed with #EverythingYouNeed, the legend arrives on 23.06.2022 at 5:30PM.
— POCO India (@IndiaPOCO) June 16, 2022
Set your reminder now - https://t.co/BCrV37DWvR pic.twitter.com/o786nq1fo0
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट के जरिए भारतीय यूजर्स खरीद सकेंगे. इसे ग्लोबल लॉन्च में अगले हफ्ते भारत में उतारा जाएगा, जिसके बाद ही ये बाकि की मार्केट में उपलब्ध होगा.
Poco F4 5G स्मार्टफोन फीचर्स
इससे पहले कंपनी ने कंफर्म किया था कि पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM के साथ लॉन्च होगा. इसके अलावा, फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी. केवल इतना ही नहीं रैम और स्टोरेज के अलावा, कंपनी ने हाल ही में साफ किया था कि Poco F4 5G स्मार्टफोन Octa-core Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस होगा.
गेमिंग के लिए फोन में LiquidCool 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो कि लंबे गेमिंग सेशन के बाद भी आपके फोन को गर्म नहीं होने देगा. फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 64MP का कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा. फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 4th Gen E4 Super AMOLED, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1300nits होगी.
ऊपर बताए गए सभी रिवील फीचर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हैं. इसके अलावा, फोन के डिजाइन की जानकारी भी लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है, जो कि देखने में बिल्कुल Redmi K40S के समान ही है. पुरानी लीक्स की मानें, तो यह पोको फोन Redmi K40S का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा.
Poco F4 5G Specifications (Expected)
अगर सच में पोको एफ4 फोन Redmi K40S का रीब्रांडेड वर्जन होगा, तो इसके फीचर्स भी काफी हद तक एक जैसे ही होंगे. Poco F4 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.67-इंच Full HD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा, फोन Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग वाली 4,500mAh बैटरी मौजूद है.
09:56 AM IST