XIAOMI के फोन में यह एप है खतरनाक, चोरी हो सकता है आपका डाटा
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, Apr 11, 2019 04:19 PM IST
स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) के स्मार्टफोन में ऐसी खामी पकड़ में आई है जो ग्राहक की निजी जानकारी दूसरी मोबाइल एप तक पहुंचा सकती है. सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि यह एप फोन में पहले से इंस्टाल्ड है यानि इसे डिलीट नहीं किया जा सकता. इस खतरे से Xiaomi फोन का इस्तेमाल करने वालों की निजी जानकारी पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है.
1/5
पहले से एक UR एक्टिव
रिसर्च फर्म चेकप्वॉइंट की खबर की मानें तो फोन ब्राउजर में पहले से एक UR एक्टिव है जो यूजर की फोन में सेव निजी जानकारी दूसरे एप को ट्रांसफर कर सकता है. यह एप शाओमी के अधिकतर फोन में मौजूद है. कंपनी ने इसे सिक्योरिटी ऐप कहकर फोन में इंस्टाल किया था. यही नहीं कोई हैकर आपके फोन में इस एप की मदद से मालवेयर (Malware) वाले एप इंस्टाल कर सकता है.
2/5
जानकारी चोरी होने की सूचना नहीं
TRENDING NOW
3/5
दो नए टीवी उतारे
4/5