WhatsApp पर आपको किसी ने कर दिया है ब्लॉक! ऐसे हो सकते हैं कन्फर्म
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 27, 2020 02:14 PM IST
मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) आजकल अधिकांश लोग यूज करते हैं. इस पर आपके कई जानने वाले लोग कनेक्टेड होते हैं. कई बार किसी बात को लेकर नारागजी या किसी दूसरी वजहों से कॉन्टैक्ट में मौजूद कोई शख्त मेंबर को व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर देता है. कई यूजर अमूममल यह नहीं समझ पाते हैं कि किसी ने उन्हें व्हाट्सऐप पर अब ब्लॉक कर दिया है. बता दें, इसे समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है. आइए यहां हम इसकी चर्चा करते हैं.
1/5
प्रोफाइल पिक्चर का नहीं होना
अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर आपको नहीं दिखेगी, जबकि आपने कल ही पिक्चर लगी देखी थी. पिक्चर पूरी तरह ब्लैंक दिखेगा. ऐसा भी हो सकता है कि यूजर ने प्रोफाइल पिक्चर को हटा दिया हो. ब्लॉक करने को कन्फर्म करने के लिए म्यूचुअल फ्रेंड के व्हाट्सऐप पर जाकर उसकी प्रोफाइल पिक्चर को क्रॉस चेक कर सकते हैं. अगर वहां दिख रही है और आपको नहीं तो उसने आपको ब्लॉक कर दिया है.
2/5
कोई स्टेटस या दूसरी डिेटेल का न होना
TRENDING NOW
3/5
मैसेज का डिलीवर नहीं होना
4/5
कॉल का नहीं जाना
5/5