Upcoming Smartphones: रहिए तैयार, आ रहे हैं Nothing Phone (1), OnePlus 2T जैसे दमदार फोन्स, फीचर्स-डिजाइन होंगे लाजवाब
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 28, 2022 07:11 PM IST
Upcoming Smartphones launching in India in July 2022: कई स्मार्टफोन्स कंपनियां हैं, जो अगले महीने अपने दमदार स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारने जा रही हैं. इस लिस्ट में OnePlus, Nothing, Realme, Redmi और OPPO जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जिसमें यूजर्स को कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे. इनमें से लगभग स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है, जबकि कुछ की डेट सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं, फोन से जुड़े संभावित फीचर्स, डिजाइन और लुक्स के बारे में.
1/5
OnePlus 2T, OnePlus 10/10RT
OnePlus अगले महीने अपने 2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है. इनमें से OnePlus Nord 2T को 1 जुलाई को पेश किया जा सकता है. वहीं, इसकी सेल 5 जुलाई से आयोजित की जाएगी. फोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये हो सकती है.इसके अलावा कंपनी OnePlus 10/OnePlus 10RT को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई लीक सामने नहीं आई है.
2/5
Realme GT Neo 3T
TRENDING NOW
3/5
OPPO Reno 8, Reno 8 Pro
4/5
Redmi K50i
5/5