अब सस्ते में देखें अपने पसंदीदा चैनल, TRAI की टीवी सेलेक्टर ऐप से इस तरह करें सलेक्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 16, 2020 01:10 PM IST
क्या आपके घर में टीवी का बिल काफी ज्यादा आ रहा है. अगर हां तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिए आपका टीवी का बिल काफी कम हो जाएगा. TRAI की ओर से ग्राहकों को सस्ते मं टीवी देखने की सुविधा दी जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं-
1/6
ऑफिशियल वेबसाइट को करें ओपन
इसके लिए आपको सबसे पहले ट्राई की ऑफिशियल साइट (https://channel.trai.gov.in/) पर जाना होगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. यहां पर आपको NCF चार्ज और ऐप के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.
2/6
सारी जानकारी करें फिल
TRENDING NOW
3/6
सलेक्ट करना होगा स्टेट
इसके बाद में आपको अपना स्टेट सलेक्ट करना होगा. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. इसमें आपका भाषा सलेक्ट करनी होगी. इसके बाद में आपको अपनी रुचि के अनुसार चैनल सलेक्ट करने होंगे. आप इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते हैं. इसके बाद में आपको ये चुनना होगा कि आप किस तरह के चैनल देखने चाहते हो. आपको HD और SD में एक ऑप्शन को चुनना होगा. अब आपके पास एकएक पॉप-अप आएगा उसे OK कर दें.
4/6
दिखाई देगी चैनल लिस्ट
इसको करने के बाद आपकी स्क्रीन पर चैनल की लिस्ट आ जाएगी. यहां पर स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आपको Genre of Channels, Price, Broadcaster, Language और HD/SD के ऑप्शन्स दिए गए होंगे. इसको आप अपने अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इसमें फिल्टर भी लगा सकते हैं. इससे आपको इन्हीं के हिसाब से आपको चैनल्स की लिस्ट दिखाई देगी.
5/6
यहां से देख सकते हैं चार्ज
6/6