Tech launch this week: Apple से लेकर Nokia तक ये दमदार स्मार्टफोन्स इस हफ्ते होंगे लॉन्च- चेक करें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 04, 2022 04:29 PM IST
Tech launch this week: इस हफ्ते कई स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं. ये किफायती होने के साथ-साथ महंगे भी हो सकते हैं. लिस्ट में iPhone 14 Series से लेकर Redmi 11 Prime 5G तक फोन्स शामिल हैं. आइए जानते हैं क्या होगी इन स्मार्टफोन्स की संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स.
1/6
Poco M5
Poco M5 को 5 सितंबर की शाम 5:30 बजे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इसका पेज लाइव कर दिया गया है. इसके अनुसार, डिवाइस में 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस 6.58 इंच वाले FHD+ डिस्प्ले से लैस होगा. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग 240Hz है. फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
2/6
Redmi 11 Prime 5G
रेडमी 6 सितंबर को redmi 11 Prime 5G लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. साथ ही कंपनी फोन में 6GB LPDDR4x RAM देगी. इसमें 5000mAh बैटरी के साथ-साथ 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है. फोन को 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ ला सकता है. इसकी कीमत लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी.
TRENDING NOW
3/6
Redmi 11 Prime 4G
5G के साथ-साथ कंपनी इसका 4G वेरिएंट भी लाया जा सकता है. इसे भी 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. अमेजन पर इसका पेज लाइव कर दिया गया है. फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा. इसका मेन कैमरा 50MP का होगा. डिवाइस 3 कलर ऑप्शन में आएगा. इसमें MedaiTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा अभी हैंडसेट के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
4/6
Realme C33
रेडमी के अलावा 6 सितंबर को रियलमी भी Realme C33 लॉन्च करेगा. इसके लैंडिंग पेज के अनुसार, Realme C33 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इसके अलावा इस फोन के कैमरा में बहुत सारे स्पेशल फोटोग्राफी मोड्स होने की बातें कही जा रही है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 37 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगी. इसके अलावा फोन में अल्ट्रा सेविंग मोड भी होगा.
5/6
Redmi A1
Redmi A1 को भी Redmi 11 Prim 5G और 4G के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. फोन MediaTek Helio प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन को Black, Blue और Green कलर ऑप्शन में लाया जाएगा. इसमें रियर माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इसके अलावा अभी फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है.
6/6