Tech Launch: Redmi Note 11S, रियलमी 9 से लेकर ये 5G स्मार्टफोन्स देंगे परफॉर्मेंस, गेमिंग से लेकर ये सभी खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 16, 2022 05:52 PM IST
Tech Launch: होली नजदीक है ऐसे में कई स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने नए-नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतार रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स को इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है. इसमें रियलमी, रेडमी, iQOO, motorola, Poco से लेकर कई 5जी स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इनमें 6.5 इंच वाला 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 SoC, 8GB तक RAM, 5000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप उलब्ध है. इनकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है, जो आम आदमी के बजट के अंदर आते हैं. आइए जानते हैं, इन स्मार्टफोन्स की बैटरी, कैमरा से लेकर इन खूबियों के बारे में.
1/5
Motorola G71 5G
2/5
POCO M4 Pro 5G
TRENDING NOW
3/5
Realme 9 5G
4/5