Tech Launch: वनप्लस, रियलमी से लेकर Poco तक इन स्मार्टफोन्स का इंतजार होगा खत्म, जानें क्या होंगी खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 22, 2022 07:01 PM IST
Tech Launch: भारतीय बाजार में कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स पेश करने जा रही है. कंपनी के ये स्मार्टफोन्स 5G सर्विस के साथ उपलब्ध होंगे, जिनकी गेमिंग के तौर पर परफॉर्मेंस, स्पीड सभी काफी फ्लेक्सिबल होगी. वनप्लस इस साल अपने कई स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारेगा. इसके अलावा POCO India ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G के लॉन्च की डेट रिवील कर दी है. इसके अलावा Oppo ने अपने A16e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस बीच रियलमी की बात करें, तो वो इस लिस्ट में पीछे नहीं है. कंपनी ने आज अपना 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आइए देखते हैं किन खूबियों से लैस हैं ये स्मार्टफोन.
1/4
Poco X4 Pro 5G
Poco India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीजर पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के जरिए Poco X4 Pro 5G की भारत लॉन्च तारीख का खुलासा किया गया है. कंपनी ने सटिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, टीजर पोस्टर के जरिए तारीख को टीज किया गया है. इस पोस्टर में रोमन नंबर X और IV देखे जा सकते हैं. इससे संकेत मिले हैं कि यह फोन भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है.
2/4
OnePlus लेकर आएगा कई सारे स्मार्टफोन्स
टिप्सटर Yogesh Brar ने Oneplus रोडमैप की जानकारी लीक की है. इस लिस्ट का सबसे पहला फोन OnePlus 10 Pro है. यह फोन पिछले कुछ समय से भारत लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 23 या फिर 24 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें, वनप्लस 10 प्रो जनवरी महीने में चीन में लॉन्च हो चुका है. इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है. साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.
TRENDING NOW
3/4
Realme GT Neo 3
Realme GT Neo 3 को कंपनी ने चीन में आज लॉन्च कर दिया है. इसे भारत में भी जल्द किया जाएगा. Realme GT Neo 3 में 6.7-inch FHD+ AMOLED display दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका टच सैंपलिंग रेट 1000Hz है. इस फोन की स्क्रीन पर सेल्फी के लिए एक पंच-होल कटआउट भी दिया गया है. रियलमी ने अपने इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो Mali G610 GPU के साथ आता है. यह फोन 12GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है.
4/4