Tech Launch: iPhone, रियलमी से लेकर ये स्मार्टफोन इस हफ्ते देंगे दस्तक- जानिए फीचर्स, कीमत से लेकर बहुत कुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 07, 2022 05:38 PM IST
Tech Launch of the Week: कई बड़ी स्मार्टफोन्स कंपनियां हैं, जो अपने नए-नए स्मार्टफोन्स इस हफ्ते भारतीय बाजार में उतार रही है. हम आपके लिए 5 ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं, जिनके लॉन्च होने की पूरी उम्मीद हैं. हालांकि आने वाले हफ्ते में स्मार्टफोन्स कम संख्या में लॉन्च होने वाले हैं. इस महीने लॉन्च होने वाले लगभग सभी हैंडसेट अपने बेस्टसेलर के अपग्रेडेड वर्जन हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स से जुड़ें संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.
1/5
रियलमी 9 5जी और रियमी 9 5जी
चीनी टेक ब्रांड ने 10 मार्च को देश के लिए एक और लॉन्च इवेंट की योजना बनाई है. यह फर्म के आधिकारिक YouTube चैनल पर उक्त तिथि को दोपहर 12:30 बजे से लाइव-स्ट्रीम भी किया जाएगा. शो के सितारे रियलमी 9 5जी और रियलमी 9 5जी एसई होंगे. ये दोनों रियलमी 9 सीरीज के क्रमश: तीसरे और चौथे फोन होंगे. रियलमी 9 5जी लगभग रियलमी 8 5जी जैसा ही होगा. दूसरी ओर, Realme 9 5G SE के रीबैज किए गए Realme Q3s होने की उम्मीद है.
2/5
रेडमी नोट 11 प्रो
Xiaomi पहले ही कई बाजारों में Redmi Note 11 Pro सीरीज की घोषणा कर चुकी है. हैंडसेट अंततः 9 मार्च को भारत में अपना रास्ता बना रहे हैं. उनका लाइव स्ट्रीम में अनावरण किया जाएगा, जो ब्रांड के आधिकारिक YouTube चैनल पर दोपहर 12 बजे शुरू होगा. उपकरणों के बारे में बात करते हुए, कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च करने की पुष्टि की, अर्थात् Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro +. टीज़र और पहले की रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व 4 जी कनेक्टिविटी के साथ अंतरराष्ट्रीय रेडमी नोट 11 प्रो जैसा ही होगा. जबकि, बाद वाला एक रीब्रांडेड अंतर्राष्ट्रीय Redmi Note 11 Pro 5G होगा.
TRENDING NOW
3/5
आईफोन एसई 2022
Apple 'पीक परफॉर्मेंस' के नाम से 2022 के अपने पहले इवेंट की मेजबानी करेगा. लाइव स्ट्रीम को भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे में शुरू करने की योजना है. इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी टेक दिग्गज के कई उत्पादों की घोषणा करने की उम्मीद है. उनमें से एक कहा जाता है कि iPhone SE 2022, iPhone SE 2020 का उत्तराधिकारी है. हैंडसेट कथित तौर पर अपने पूर्ववर्ती के डिजाइन को बनाए रखेगा और 5G कनेक्टिविटी लाएगा. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत 300 डॉलर (22 से 23 हजार के बीच) जितनी कम हो सकती है.
5/5