Tech Launch: दिल खुश कर देंगे एप्पल-शाओमी और सैमसंग के ये स्मार्टफोन, कैमरा-बैटरी हैं लाजवाब
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 09, 2022 07:30 PM IST
Tech Launch: भारतीय बाजार में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इस हफ्ते दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसमें Apple, Xiaomi से लेकर सैमसंग का स्मार्टफोन शामिल है. इनमें Redmi Note 11 Pro Series, रियलमी सी35, एप्पल एसई 3 (2022) और Samsung Galaxy F23 5G शामिल हैं. आईए जानते हैं 12 हजार से लेकर 44 हजार रुपए की कीमत वाले इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
1/5
Samsung Galaxy F23 5G
2/5
Redmi Note 11 Pro
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजलूशन 2400×1080, पीक ब्राइटनेस 1200Nits, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं, Redmi Note 11 Pro फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आया है. रेडमी नोट 11 प्रो में इनके साथ एक डेप्थ कैमरा भी मिल रहा है. सेल्फी के लिए दोनों डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल रहा है. ये 3.5mm के हेडफोन जैक से लैस हैं.
TRENDING NOW
3/5
Redmi Note 11 Pro Plus 5G
Redmi Note 11 Pro+ की शुरुआती कीमत 20999 रुपये है. यह इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है. 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 22999 रुपये में लाया गया है. Redmi Note 11 Pro+ 5G में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो प्लस में 108MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मेक्रो सेंसर मिल रहा है
4/5
Apple SE 3 (2022)
5/5