Skype पर अब 50 लोग एक साथ कॉल से जुड़ सकेंगे, कंपनी कर रही तैयारी
Written By: आईएएनएस
Sat, Mar 16, 2019 02:16 PM IST
आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype पर अब 50 लोग एक साथ वीडियो या ऑडियो कॉल से जुड़ सकेंगे. दरअसल, सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 'स्काइप ग्रुप कॉल' पर सदस्यों की अधिकतम संख्या को 25 से बढ़ाकर 50 करने की योजना बना रही है. इससे स्काइप के यूजर को एक नया अनुभव प्राप्त होगा. कंपनी इस प्लेटफॉर्म को अपडेट करने पर विचार कर रही है.
1/5
बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल होगा
2/5
कॉल रिंगिंग फीचर पूरी तरह वैकल्पिक होगा
TRENDING NOW
3/5
ग्रुप्स में कॉल करने पर नोटिफिकेशन जाएगा
4/5
बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध
5/5