गेम खेलने का नया एक्सपीरियंस कराने आ रहा SAMSUNG का ये नया स्मार्टफोन
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Apr 16, 2019 02:55 PM IST
अगर आप स्मार्टफोन पर गेम खेलने के शौकीन हैं तो जल्द ही एक स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने वाला है जिसपर गेम खेलने का अनुभव बेहद खास होगा. दरअसल, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में इसी माह एक नया स्मार्टफोन Galaxy A70 को पेश करेगी. खबरों के मुताबिक इसके हार्डवेयर और फीचर्स गेम खेलने में अलग अनुभव कराएंगे. भारत में गेम खेलने वालों की बड़ी तादाद है. इसके पीछे कम बजट में स्मार्टफोन की उपलब्धता, सस्ती दरों पर डेटा और पोर्टेबल हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल की धीमी स्वीकृति बड़ी वजह है. बताया जा रहा है कि सैमसंग Galaxy A70 को 25 हजार से 30 हजार की कीमत के साथ भारत में पेश कर सकती है कंपनी.
1/6
अच्छा प्रोसेसर हीटिंग को न्यूनतम रखेगा
2/6
ज्यादा रैम और इंटरनल मेमोरी
TRENDING NOW
3/6
गेम का मजा शानदार डिस्प्ले पर
4/6
गेम में शानदार ऑडियो का अनुभव
5/6
शानदार बैटरी बैकअप
6/6