SAMSUNG ने पेश किए दो नए लैपटॉप Notebook 7 और Notebook 7 Force, इनमें है ये खास
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Jun 04, 2019 09:36 AM IST
दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग ने सोमवार को सियोल में दो नए लैपटॉप्स- नोटबुक 7 और नोटबुक 7 फोर्स लॉन्च किए. ये ब्रांड-न्यू डिजायन और सॉलिड मेटल फ्रेम फीचर्स से लैस हैं, साथ ही इनमें एनवीडिया ग्राफिक्स और डॉल्वी एटमॉस ऑडियो दिया गया है. सैमसंग ने कहा कि नोटबुक 7 और नोटबुक 7 फोर्स शुरुआत में दक्षिण कोरिया और हॉन्गकॉन्ग में उपलब्ध होंगे, जिसे साल 2019 के अंत में अमेरिका और ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा.
1/6
इतनी है कीमत
2/6
रैम और इंटरनल स्टोरेज
TRENDING NOW
3/6
गेम और ग्राफिक्स स्पेशल लैपटॉप
4/6
जीटीएक्स चिपसेट से 70 फीसदी तेज सेटअप
5/6
फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सिस्टम
6/6