iQOO 3 5G की सेल शुरू, Flipkart पर 12 हजार रुपये की छूट और ढेर सारे ऑफर
Written By: श्रीराम शर्मा
Wed, Mar 04, 2020 11:26 AM IST
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने भारतीय में अपने गेमिंग स्मार्टफोन iQOO 3 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की ऑनलाइन सेल आज से शुरू हो गई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की सेल की जा रही है. खास बात ये है कि फ्लिपकार्ट इस फोन पर 17 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है.
1/11
आकर्षक ऑफर
2/11
एक्सचेंज ऑफर में 17,000 का फायदा
TRENDING NOW
3/11
बैंक ऑफर
आप अगर फ्लिपकार्ट पर iQOO 3 स्मार्टफोन खरीदते समय डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कई और फायदे मिलेंगे. जैसे- एक्सिस बैंक (Axis Bank) के Buzz क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. एक्सिस बैंक के ही अन्य कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. अगर आप फोन का पेमेंट ICICI Credit Card से करते हैं तो आपको 3000 रुपये तक तुरंत डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही स्पेशल प्राइज के तहत 2000 रुपये की और छूट दी जाएगी.
4/11
Jio पर 12000 का फायदा
5/11
4G और 5G के वेरिएंट
6/11
पोलर व्यू डिस्प्ले
7/11
ऑक्टाकोर प्रोसेसर
8/11
फास्ट चार्जिंग
9/11
4 कैमरे वाला फोन
10/11
क्या है कीमत
11/11