यादों में रहेगा Internet Explorer! 27 साल के बाद बंद हो जाएंगी सेवाएं- जानिए कामयाबी का सफर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 13, 2022 05:33 PM IST
Internet Explorer नाम तो सुना होगा. इसका नाम और इस्तेमाल बच्चा-बच्चा जानता है. इंटरनेट एक्सप्लोरर दुनिया के सबसे चर्चित और पॉपुलर वेब ब्राउजर्स में से एक है, जो कि अब दुनिया को अलविदा कहने जा रहा है. माइक्रोसॉफ्स इसकी सर्विस को 15 जून को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त करने जा रहा है. इंटरनेट एक्स्प्लोरर को साल1995 में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद इसे यूजर्स में खास सराहा गया. लेकिन आने वाले समय में नए-नए वेव ब्राउजर जैसे कि गूगल क्रोम और मोजिला भी आए. यूजर्स ने नए वेब ब्राउजर की तरफ रूचि दिखाई और धीरे-धीरे इंटरनेट एक्स्प्लोरर यूज करने वालों की संख्या में कमी आई. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर ध्यान देने की जगह नया वेब ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट ऐज लॉन्च किया. और इसी के चलते अब इंटरनेट एक्स्प्लोरर विदा ले रहा है.
1/4
Internet Explorer से जुड़ी खास बातें
2/4
नाम पर हुआ था विवाद
TRENDING NOW
3/4
आखिरी वर्जन था 11
इंटरनेट एक्स्प्लोरर का आखिरी वर्जन था 11, जो कि साल 2013 में लॉन्च किया गया था. आपको बता दें कि इसके बाद ही साल 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ऐज मार्केट में उतारा गया, जिसके बाद एक्स्प्लोरर के लिए डेवलपमेंट होना बंद हो गए. इसके बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अब एक्स्प्लोरर सिर्फ एक इतिहास बन कर रह जाएगा. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम भी वायरल हुए.
4/4