Reels बनाने का मजा होगा दोगुना! 15 मिनट की वीडियो अपलोड, नए टूल, टेम्पलेट्स के साथ होंगे ये मेजर बदलाव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 25, 2022 05:13 PM IST
Instagram Reels Update: इंस्टाग्राम पर आज के समय में रील्स बनाना लोगों के लिए बड़ा ही इंट्रस्टिंग हो गया है. मेटा के स्वामित्व वाला फोटो एंड वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram New Feature) अपने यूजर्स के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स लेकर आ रहा है. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को रील्स बनाने, शेयर करने से लेकर कई टूल्स, टेम्पलेट्स और फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं आपका इंस्टाग्राम (Instagram) आपको कितने स्मार्ट फीचर्स देने वाला है.
1/5
15 मिनट तक चलेंगी रील्स
2/5
क्लिप करें ऐड
आपकी रिमिक्स को मेन रील्स के साथ एक ही समय में दिखाई देने के बजाय, अब आप अपनी क्लिप को ओरिजनल रील के बाद जोड़ सकते हैं. इससे आपकी रील्स भी साथ में चल सकेंगी. इंस्टा का कहना है कि, 'हम हर यूजर को क्रिएटिव आइडियाज के साथ प्लेटफॉर्म पर उतरता हुआ देखना चाहते हैं. इसलिए हम यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर ही कैप्चर, एडिट और शेयर करने का फीचर ला रहे हैं.'
TRENDING NOW
3/5
डुअल
4/5