Independence Day Sale: Xiaomi के इन स्मार्टफोन पर 24000 रुपए तक का डिस्काउंट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 08, 2022 10:09 AM IST
Independence Day Sale 2022: अगस्त का महीना चल रहा है तो देश आजादी के दिवस को मनाने में जोरशोर से तैयारियां कर रहा है. वहीं देश के वासियों को खुश करने के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भी इंडिपेंडेंस डे सेल का ऐलान कर दिया है और ये सेल 10 अगस्त तक चलने वाली है. हालांकि ये सेल 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इस सेल के दौरान कंपनी ने अपने स्मार्टफोन पर 24000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) दे रही है. Independence Day Sale पर शाओमी आपके लिए बंपर डिस्काउंट सेल लेकर आई है. इस सेल के तहत आपको Xiaomi 11 Lite NE 5G, Xiaomi 11T Pro 5G, Xiaomi 11i Series और Xiaomi 12 Pro पर भारी छूट मिल रही है. स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन फोन पर नजर मार सकते हैं.
1/5
Xiaomi 11 Lite NE 5G
2/5
Xiaomi 11T Pro 5G
TRENDING NOW
3/5
Xiaomi 11i 5G
इस स्मार्टफोन को 18999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपए एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर है. इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 920 5G दिया गया है. इस फोन में 108MP का ट्रिपल प्रो कैमरा दिया गया है. 120w का शाओमी हाइपरचार्ज भी मिलेगा. ये फोन 13 मिनट में 50 फीसदी चार्ज देता है.
4/5