iPhone 16, iPhone 16 Plus में कितना दिखा दम? A18 चिप, 48MP कैमरा, कैमरा कंट्रोल और भी बहुत कुछ है खास
Written By: मोहिनी भदौरिया
Tue, Sep 10, 2024 01:44 AM IST
iPhone 16, iPhone 16 Plus Launch: Apple ने iPhone 16 Series लॉन्च कर दी है. इस बार इस सीरीज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों म़ॉडल्स के लुक-डिजाइन में बदलाव तो किया ही है. साथ ही इसके कैमरा, चिपसेट को भी काफी पावरफुल बनाया है. आइए जानते हैं खासियत.
1/5
Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus का स्क्रीन साइज
2/5
कितने कलर्स में लॉन्च हुआ iPhone 16 और iPhone Plus
TRENDING NOW
3/5
कस्टमाइजेबल एक्शन बटन
4/5