Android 13: गूगल लेकर आया सिक्योरिटी, डिजिटल वेलबींग समेत ये टॉप 5 फीचर्स- जानिए कैसे करेगा सपोर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 16, 2022 03:41 PM IST
Android 13: गूगल ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए एंड्रॉयड 13 (Android 13) लॉन्च कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का डेवलपर प्रीव्यू इसी साल की शुरुआत (फरवरी, 2022) में रिलीज हुआ था. लेकिन अब इसे गूगल ने स्टेबल चैनल पर लॉन्च कर दिया है. Android 13 केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करेगा, जो पिक्सल फोन्स हैं. दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड भी इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा. गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन Android 13 के आखिरी बीटा वर्जन की रिलीज के बस कुछ हफ्तों के बाद आया है. आइए जानते हैं नए OS के टॉप फीचर्स के बारे में.
1/5
Customization
2/5
Notifications
TRENDING NOW
3/5
Shared Experience
4/5