Amazon Great Indian Festival Sale 2022: टॉप 5 स्मार्टवॉच, अमेजन सेल में मारे चौका- हाथ से जानें न दें मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 23, 2022 06:09 PM IST
Amazon Great Indian festival sale 2022: अमेजन की ग्रेट इंडिया फेस्टीवल सेल (Great Indian festival sale) का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार इस सेल का आगाज आज यानी 23 सितंबर से हो गया है. इस सेल में आपको कई सारे गैजेट्स पर ऑफर मिल जाएगा. लेकिन हम आपके लिए लिस्ट में लेकर आए हैं टॉप 5 स्मार्टवॉच, जो दमदार फीचर्स से लैस है. इन्हें आप 5,000 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
1/5
Amazfit GTS2 Mini
यह स्मार्टवॉच Amazon पर 4,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. इस स्मार्टवॉच पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही 215 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगी. फीचर्स पर आएं तो Amazfit GTS2 Mini में 1.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है। वहीं, यह स्मार्टवॉच हार्ट-रेट मॉनिटर करने में सक्षम है.
2/5
Noise ColorFit Ultra 2 Buzz
TRENDING NOW
3/5
Fire-Boltt Ring 3
4/5
Boat Xtend
इस सेल में Boat की एक और स्मार्टवॉच उपलब्ध है, जिसका नाम Boat Xtend है. इस वॉच में 1.69 इंच की स्क्रीन लगी है और इसमें Amazon Alexa की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वहीं, यह वॉच ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने में भी सक्षम है. इसकी कीमत 2,099 है, जिसपर EMI का विकल्प मिलेगा.
5/5