स्मार्ट स्पीकर Amazon Alexa जल्द हिंदी में करने लगेगी बात, सुन सकेंगे चुटकुले और कहानियां
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Jun 09, 2019 12:28 PM IST
स्मार्ट स्पीकर अमेजन एलेक्सा की वैश्विक टीम के लिए भारत एक प्रमुख उभरता हुआ बाजार है और टीम इस आवाज आधारित असिस्टेंट को और अधिक क्षेत्रीय भाषाओं की क्षमता से लैस करने पर काम कर रही है, जो देश के लिविंग रूम्स का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. कंपनी अब एकेक्सा को हिंदी में भी बात करने लायक बना रही है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, अमेजन इको की भारतीय स्मार्ट स्पीकर्स बाजार में हिस्सेदारी 2018 में सबसे अधिक 59 फीसदी रही, जिसके बाद गूगल होम की हिस्सेदारी 39 फीसदी रही.
1/6
एलेक्सा फिलहाल कुछ हिंग्लिश कमांड्स समझती है
2/6
भारतीय लहजे में बोलना आना चाहिए
TRENDING NOW
3/6
उच्चारण के अनुसार देना होगा एलेक्सा को जवाब
4/6
अन्य भारतीय भाषाओं में भी बोलेगी
5/6
ऐसे काम करती है एलेक्सा
6/6