ड्रोन बनेगा किसानों का साथी, जानें आसमान उड़ता कैमरा कैसे करेगा खेती में मदद
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, May 18, 2020 01:34 PM IST
हवा में उड़ते कैमरों का इस्तेमाल रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन में तो लोगों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन ने एक अहम रोल निभाया है. मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) कॉमर्शियल इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है.
1/9
ड्रोन से सामान की डिलीवरी
2/9
ड्रोन का इस्तेमाल
TRENDING NOW
3/9
खेती में ड्रोन
4/9
खेती में ड्रोन की मदद
5/9
किसानों का साथी
6/9
मिट्टी की देखभाल
7/9
बीजों का छिड़काव
ड्रोन की मदद से हम खेतों में बीजों का छिड़काव कर सकते हैं. इससे बीजों के छिड़काव में लगाने वाली लागत तो कम होगी ही. कई नए स्टार्टअप ने ऐसे ड्रोन बनाए हैं जो 75 फीसदी सटीकता के साथ बीज रोपते हैं और रोपण लागत में 85 फीसदी तक की कमी आएगी. ये नए ड्रोन बीज को शूट करते हैं और पोषक तत्वों को मिट्टी में डालते हैं.
8/9
कीटनाशक का छिड़काव
9/9