PhonePe के कारोबार में इजाफा, ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार
भारत में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ने से पेमेंट ऐप पर ट्रांजेक्शन भी तेजी से हो रहे हैं. देश के तेजी से बढ़ते पेमेंट्स प्लेटफार्म्स में से एक फोनपे ने अपने मोबाइल एप पर एक अरब डिजिटल भुगतान का आंकड़ा पार कर लिया है.
भारत में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ने से पेमेंट ऐप पर ट्रांजेक्शन भी तेजी से हो रहे हैं. देश के तेजी से बढ़ते पेमेंट्स प्लेटफार्म्स में से एक फोनपे ने अपने मोबाइल एप पर एक अरब डिजिटल भुगतान का आंकड़ा पार कर लिया है.
फोनपे ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो इसकी तेज वृद्धि दर और देश भर में व्यापक रूप से स्वीकार्यता को दर्शाता है. यह मील का पत्थर महज 26 महीनों में प्राप्त किया गया है. साल 2018 के जून में फोनपे ने 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया था.
फोनपे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर निगम ने बताया, "फोनपे की विकास दर और स्वीकरण हमारी उम्मीदों से अधिक रही है और इस असाधारण मील के पत्थर को प्राप्त करने में मदद करने के लिए हम अपने सभी यूजर्स का धन्यवाद करते हैं, जो हमारी स्थापना के बाद से ही हमें समर्थन प्रदान कर रहे हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्तमान में भारत के अधिकांश लोगा यूनीफाईड पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें भी फोनपे काफी पॉपुलर हो रहा है. इसे फ्लिपकार्ट ने पेश किया था.
फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है, "फिनटेक और डिजिटल भुगतान देश के सबसे आशाजनक उद्योगों में से एक है, और जिस गति से फोनपे का विकास हो रहा है, हम उसे देख कर प्रसन्न हैं. हम फोनपे को भारत के सबसे पसंदीदा भुगतान ऐप बनने के अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं."
08:39 PM IST