Philips ने लॉन्च किए एक साथ कई प्रोडक्ट्स, कहा- 'Make in India' के तहत मैन्युफैक्चरिंग को करेंगे मजबूत
Philips to sell more made in India products: कंपनी ने कहा कि वो इन प्रोडक्ट के जरिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा. इसके अलावा Make in India के तहत मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करेगा.
Philips to sell more made in India products: हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी ब्रांड Philips ने आज लॉन्च इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट्स और बिग अनाउंसमेंट्स की हैं. कंपनी ने इवेंट में Beard Trimmer Series 1000, Hair Straightening Brush, Mother और Child Care के लिए एक Avent Bottle Steriliser अपने प्रोडक्ट्स सेगमेंट में उतारा है. कंपनी ने कहा कि वो इन प्रोडक्ट के जरिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा. इसके अलावा Make in India के तहत मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करेगा. यानी कस्टमर्स को आने वाले दिनों में मेड इन इंडिया Philips प्रोडक्ट्स मिलेंगे. कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स खास मदर एंड चाइल्ड केयर के लिए बनाए हैं. आइए जानते हैं इन प्रोड्क्ट्स के बारे में और कंपनी की Big Announcement.
मिलेंगे Made in India प्रोडक्ट्स- कंपनी
बता दें, कंपनी ने मेक इन इंडिया के तहत मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने का दावा किया है. इसका मतलब ये कि कस्टमर्स को आने में समय में और Made in India प्रोडक्ट्स मिलेंगे. वहीं कंपनी ने अपने बद्दी, हिमाचल प्रदेश में पर्सनल हेल्थ प्रोडक्ट कैटेगिरी जैसे कि ब्यूटी, ग्रूमिंग, चाइल्ड केयर और हेल्थकेयर प्रोडक्शन को मेक इंडिया के तहत एक्सपेंड करने का दावा किया है.
ये नई प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च
Philips की EVP और चीफ बिजनेस लीडर Deeptha Khanna और पर्सनल हेल्थ की इंडियन सबकॉन्टिनेंट हेड Deepali Aggarwal ने इस इवेंट के दौरान कई बड़ी अनाउंसमेंट की. कंपनी ने इवेंट में अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने के साथ-साथ नई प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं. इनमें Philips Beard Trimmer Series 1000, Philips Hair Straightening Brush. ये दोनों प्रोडक्ट्स लोकली मैन्युफैक्चर्ड हैं और इंडिया के Gen Z और कई कस्टमर्स को टार्गेट कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने देश की मां और नवजात के लिए भी Mother and Child Care सेगमेंट में Avent Bottle Steriliser लॉन्च किया है.
प्रोडक्ट्स की कीमत और अवलेबिलिटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Philips Beard Trimmer Series 1000 की भारतीय कीमत 945 रुपए है. वहीं Philips Hair Straightening Brush की कीमत 3,199 रुपए है. इसके अलावा Avent Bottle Steriliser की कीमत 4,499 रुपए है. इस प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स Philips की ऑफिशियल साइट और बाकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं.
इन प्रोडक्ट सेगमेंट को करेंगे एक्सपेंड
Philips के पर्सनल हेल्थ की इंडियन सबकॉन्टिनेंट हेड Deepali Aggarwal ने कहा कि हमने मिलकर बेसिक प्रोडक्ट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग करनी शुरू की थी. लेकिन अब हम इस बिजनेस को एक्सपेंड करने जा रहे हैं. एग्जांपल- हमने इंडियन यूजर्स की जरूरत के हिसाब से Philips Beard Trimmer Series 1000, Hair Straightening Brush लॉन्च किया, जिन्हें इंडिया में ही प्रोड्यूस किया गया. वहीं हम मदर एंड चाइल्स केयर प्रोडक्ट्स- Grow Bottle और steriliser को पेश करने के साथ-साथ इसे आगे भी एक्सपेंड करते रहेंगे. हमारी कमिटमेंट यही रहेगी की हम इंडियन मार्केट के साथ इसी तरह बने रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:59 PM IST