Oppo की धमाकेदार Reno 10 Series आज लेगी Entry, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जान झूम उठेंगे आप- यहां देखें LIVE Streaming
लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोन्स के जुड़े कुछ लीक फीचर्स सामने आए हैं. इन तीनों स्मार्टफोन्स की बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी. यहां जानिए Oppo Reno 10 Series से जुड़े संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
Oppo Reno 10 Series Launch Today: Oppo Reno 10 Series आज इंडियन मार्केट में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ शामिल है. लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोन्स के जुड़े कुछ लीक फीचर्स सामने आए हैं. इन तीनों स्मार्टफोन्स की बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी. बता दें, इसे भारत से पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
कहां देखें Live Stream (Where to Watch Oppo LIVE Streaming)
कंपनी की तरफ से जारी की गई डीटेल्स के अनुसार, OPPO Reno 10 सीरीज को Launch Event के दौरान पेश किया जाएगा. यह लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इसकी LIVE Streaming को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब (Youtube) चैनल पर देखा जा सकेगा.
Oppo Reno 10 सीरीज में मिलने वाले फीचर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Leaks के मुताबिक, Reno 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. सीरीज के बेस मॉडल यानी रेनो 10 में Snapdragon 778G चिपसेट दी जा सकती है, जबकि मिड वेरिएंट यानी रेनो 10 प्रो में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं, लाइनअप के टॉप-मॉडल में Snapdragon 8+ Gen 1 दिया जा सकता है.
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए रेनो 10 में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में 32MP और प्रो प्लस में 64MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों फोन्स में 32MP का कैमरा होने की संभावना है.
कितनी हो सकती है कीमत
हालांकी अभी तक Oppo की इस Upcoming Series से जुड़ी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन हाल ही में आए लीक्स के मुताबिक, Oppo Reno 10 की कीमत 38,999 रुपए रखी जा सकती है. वहीं, Reno 10 Pro 44,999 रुपए और Reno 10 Pro+ 59,999 रुपए की कीमत में मिलेगा.
मई में लॉन्च हुआ Oppo A98 5G
ओप्पो ने इस साल मई में Oppo A98 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस डिवाइस की कीमत RM1399 (लगभग 25,795 रुपये) है. इस कीमत में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. फीचर पर नजर डालें, तो इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. सीमलेस वर्किंग के लिए Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
ओप्पो ए98 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का माइक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. फिलहाल, इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इससे जुड़ा कोई अपडेट अभी तक नहीं मिला है.
02:41 PM IST