Oppo Reno Series हुई Launch, पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी से लैस है ये तीनों Smartphones- जानिए कीमत
Oppo Reno 8 Series launched in India: Oppo ने इंडियन मार्केट में Reno 10 Series लॉन्च कर दी है. ये तीनों 5G Smartphones हैं. इसके अलावा कंपनी ने Oppo Enco Air 3 Pro को भी लॉन्च कर दिया है. यहां जानिए इनकी कीमत
Oppo Reno 8 Series launched in India: Oppo Reno 10 Series आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ शामिल है. इन फोन में इंडस्ट्री का पहला ऐसा कैमरा जोड़ा गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ 64MP Telephoto Potrait Camera फीचर्स देता है. इन तीनों स्मार्टफोन्स की बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने Oppo Enco Air 3 Pro को भी लॉन्च कर दिया है. यहां जानिए कीमत फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Reno 10 Pro+ 5G कैमरा
Reno 10 Pro+ 5G में मिलता है Ultra-Clear Portrait Camera सिस्टम. इंडस्ट्री का ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 4 powerful cameras जोड़े गए हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का Telephoto Portrait Camera मिलता है. साथ ही इसमें सबसे बड़ा telephoto sensors जोड़ा गया है. वहीं स्ट्रॉन्ग, स्लीक और स्मिल डिजाइन के साथ आता है. Reno 10 Pro+ 5G में सबसे पतला Periscope camera जोड़ा गया है, जो 3D Curved Design और Chic Premium फिनिश के साथ आता है. Reno 10 Pro+ और Reno 10 Pro में 32MP का टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reno 10 Pro+ 5G बैटरी
Reno 10 Pro+ 5G में फास्टेस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 100W SUPERVOOC मिलता है, जो 100% चार्ज होने के लिए केवल 27 मिनट तक का समय लेता है. ये 4,700mAh battery से लैस है, जो स्टैंडबाय पर 1.5 दिनों का बैटरी बैकअप देता है. कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी 4 सालों के बाद भी बढ़िया बैकअप देती है.
Reno 10 Pro+ 5G प्रोसेसर
अपग्रेड्स की बात करें तो Reno10 Pro+ 5G में अल्ट्रा-स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है, जिसके लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 Chipset दिया गया है. इसका Dynamic Computing Engine बैकग्राउंड में 40 से ज्यादा एक्टिव ऐप्स को रन करता है. ये TUV SUD 48-month Fluency Rating के साथ आता है.
Reno 10 Pro+ 5G फीचर्स
Reno 10 Pro+ 5G में मिलता है Ultra-Clear Portrait Camera सिस्टम. इंडस्ट्री का ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 4 powerful cameras जोड़े गए हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का Telephoto Portrait Camera मिलता है. साथ ही इसमें सबसे बड़ा telephoto sensors जोड़ा गया है.
Reno 10 5G कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 10 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है.
Reno 10 Pro 5G कैमरा
Oppo Reno 10 Pro फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony IMX890 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है.
Reno 10 Series और Enco Air 3 Pro Earbuds की कीमत
Reno 10 का Price फ्लिपकार्ट पर 20 जुलाई को रिवील होगा.
Reno 10 Pro Price- ₹39,999
Reno 10 Pro+ Price- ₹54,999
दोनों ही फोन की सेल Flipkart पर 13 जुलाई से शुरू होगी. इन फोन में दो Glossy Purple और Silvery Grey कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं.
Oppo Enco Air 3 Pro Price- ₹4,999
कहां से करें Pre-Order: https://bit.ly/3NtQq6t #MakeEverySceneSpectacular
Oppo Reno 10 series: specifications
ओप्पो रेनो सीरीज में 3D 1.5K अल्ट्रा-क्लिर कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके अलावा, ओप्पो रेनो 10 वेरिएंट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. प्रो प्लस की बात करें, तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
ओप्पो रेनो 10 फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है फोन 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है. प्रो वेरिएंट में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह फोन 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है. प्रो प्लस मॉडल में 4700mAh की बैटरी के साथ 100W SUPERVOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह फोन 9.5 मिनट में 50 प्रतिशत और 27 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
Oppo Enco Air 3 Pro
कंपनी ने नई जनरेशन के ट्रू वायरलैस (true wireless) noise-cancelling earbuds OPPO EncoAir3 Pro लॉन्च कर दिए हैं. ये इंडस्ट्री के पहले ईयरबड्स हैं, जो Bamboo Fiber Diaphragm से बने हुए हैं. इनमें ANC और Flagship-level Hi-Fi quality मिलती है.
Oppo Enco Air 3 Pro Specifications
- 12.4mm ड्राइवर्स मिलते हैं, जो Bamboo Fibre के बने हुए हैं.
- Bluetooth 5.3 सपोर्ट
- Gaming के लिए 47ms Latency
- 30 घंटे तक का Playback time
- केस में मिलता है 7 घंटों का बैटरी बैकअप
- Water Protection के लिए IP55 Rating
- ऐप को कंट्रोल के लिए HeyMelody App इंस्टॉल करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:23 PM IST