Samsung को टक्कर देने आया Oppo का ये शानदार फोन, 8GB रैम और 3 रियर कैमरे से है लैस
Oppo R17 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये है.
Oppo ने लॉन्च किया 3 रियर कैमरे वाला ये स्मार्टफोन (फोटो: BGR)
Oppo ने लॉन्च किया 3 रियर कैमरे वाला ये स्मार्टफोन (फोटो: BGR)
Oppo R17 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक. इसकी मदद से यह स्मार्टफोन मात्र 10 मिनट में 40% चार्ज हो जाता है. Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 3700 mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने Oppo R17 भी लॉन्च किया जिसकी कीमत 34,990 रुपये रखी गई है. Oppo R17 Pro की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएममॉल सहित कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी. आपको बता दें कि Samsung भी इससे पहले 3 रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है.
Oppo R17 Pro के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर
अगर आप HDFC Bank के कार्ड के जरिए Oppo R17 Pro की खरीदारी करते हैं तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा. रिलायंस जियो की ओर से 4,900 रुपये का फायदा मिलेगा, साथ में 3.2TB 4G डेटा भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है. एक्सचेंज पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
Thrilled to announce the first sale of #OPPOR17Pro on 7th December 2018. Pre-order - https://t.co/DjAfXPlnXP pic.twitter.com/1P45oSWrim
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) December 4, 2018
Oppo R17 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाला Oppo R17 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर ऑपरेट करता है. इसमें एमोलेड स्क्रीन दी गई है साथ ही वाटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
देखें Oppo R17 Pro के लॉन्च का वीडियो
"Real, Revolution and Reform - The 3 R(s) that define R-Series for all of us."
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) December 4, 2018
How excited are you for it?
Catch the launch live, here. https://t.co/RyA7lI1Voz
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Oppo R17 Pro का कैमरा
Oppo R17 Pro के रियर साइड में तीन रियर कैमरे मिलेंगे. एक सेंसर 12MP, दूसरा सेंसर 20MP और तीसरा सेंसर TOF 3D स्टीरियो कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है. सेल्फी के शौकीनों के लिए Oppo R17 Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
07:58 PM IST