64 MP कैमरा, 33W Super VOOC चार्जिंग फीचर के साथ Oppo के सस्ते K10 स्मार्टफोन की हुई एंट्री, ₹2,000 की पाएं छूट
Oppo K10 launched in India: ओप्पो क10 की पहली सेल 29 मार्च से शुरू हो जाएगी. इसे कस्टमर्स फ्लिपकार्ट, सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टेर्स से खरीद सकते हैं.
Oppo K10 launched in India: ओप्पो ने अपने किफायती और शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन Oppo K10 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का देश में आने वाला पहला 'K Series' का स्मार्टफोन है. हालांकि लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स लीक हुए थे, ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लंबे समय पहले चीन में लॉन्च कर दिया गया था. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. साथ ही जानेंगे इसे आप और सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं.
Oppo K10 की फर्स्ट सेल और ऑफर्स
ओप्पो क10 की पहली सेल 29 मार्च से शुरू हो जाएगी. इसे कस्टमर्स फ्लिपकार्ट, सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टेर्स से खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन को खरीदने पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. जिन कस्टमर्स के पास SBI का कार्ड है, वो फोन पर 2,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं. फोन पर अधिक ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनकी डीटेल्स आपको ओप्पो की ऑफिशयल साइट पर मिल जाएगी.
Make the #OPPOK10 yours at an effective price of ₹12,990 for the 6+128GB variant and ₹14,990 for the 8+128GB variant. Get ready to #LiveWithoutLimits from the 29th March at 12PM on Flipkart.
— OPPO India (@OPPOIndia) March 23, 2022
Get Notified: https://t.co/BKpPwjtXnk pic.twitter.com/RFsKxEuV7U
Oppo K10 की भारतीय कीमत
कंपनी ने अपने फोन के दो वेरिएंट्स को उतारा है. पहला 6GB RAM और 128GB Storage Variant फोन, जिसकी भारतीय कीमत 14,990 है. वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB Storage Variant के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 16,990 रुपए रखी गई है. इन्हें दो कलर ऑप्शंस ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लैम के साथ उतारा गया है.
ओप्पो के10 के स्पेसिफिकेशंस
- ओप्पो के10 में 6.59 इंच का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है.
- डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल है.
- इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
- फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है.
- इसे 8GB RAM के साथ पेयर किया गया है.
- इसमें रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी मिलता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओप्पो के10 का कैमरा
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है.
- फोटोग्राफी के लिए Oppo K10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
- इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है.
- सेकेंडरी कैमरा 2MP और 2MP का मैक्रो कैमरा सेटअप में शामिल है.
- इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है.
- स्टोरेज को आज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और ज्यादा बढ़ा सकते हैं.
ओप्पो के10 की बैटरी
इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ वी5 और जीपीएस-ए-जीपीएस और 3.5mm हेजफोन जैक शामिल है. यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. इस रेटिंग की वजह से यह फोन पानी की बूंदो और धूल से खराब नहीं होगा.
02:07 PM IST