मौका छूट न जाए! ₹1,500 डिस्काउंट और आसान EMI में खरीद सकेंगे Oppo K10- इस दिन शुरू होगी फर्स्ट सेल
Oppo K10 5G First Sale: ओप्पो के इस बजट स्मार्टफोन को आप कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. यहां जानिए फोन से जुड़े डिस्काउंट्स, फीचर्स, बैटरी बैकअप के बारे में.
Oppo K10 5G First Sale: ग्लोबली टेक्नोलॉजी ब्रांड ओप्पो ने हाल ही में अपना Oppo K10 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के इस अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन की भारत में कल से यानी 15 जून से पहली सेल शुरू हो रही है. इस पर SBI, Kotak, Axis और बैंक ऑफ बड़ोदा जैसे बैंक्स कस्टमर्स को 1,500 रुपए तक की छूट दे रहे हैं. इसके अलावा और भी कई ऑफर्स हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं फोन की पहली सेल (Oppo K10 5G First Sale) में कैसे उठा सकेंगे फायदा.
Oppo K10 5G की पहली सेल
Oppo K10 5G स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 15 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. सेल कंपनी के 8GB+128GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की शुरू होगी, जिसकी कीमत 17,499 है. ये दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Ocean Blue में उपलब्ध होगा.
Mark your calendars, set your alarms and be at the ready for when the #OPPOK105G sale goes LIVE tomorrow!
— OPPO India (@OPPOIndia) June 14, 2022
See you all on @Flipkart at 12 PM.#LiveWithoutLimits #Stylish5GPerformer
Get notified: https://t.co/3Ep497wJKh pic.twitter.com/e2gce1u6dk
Oppo K10 5G ऑफर्स और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को अगर आप SBI, Kotak Mahindra, Axis Bank और Bank of Baroda के जरिए खरीदते हैं, तो उन्हें 1,500 रुपए तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा आप इस फोन को 3 मंथ्स की No-Cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं. इसकी सेल 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी.
Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Oppo K10 5G की स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो ये फोन 6.5-inch IPS LCD screen और 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें MediaTek’s Dimensity 810 5G SoC मिलेगी, साथ ही ये 8GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
Oppo K10 5G का कैमरा
Oppo K10 5G स्मार्टफोन 48MP प्राइमरी शूटर और 2MP डेप्स सेंसर के साथ आता है. सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा. ये एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है, जिसमें Color OS 12.1 फीचर मिलेगा. इस फोन में साइड में आपको सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट स्केनर मिलेगा.
Oppo K10 5G की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है. इसमें आपको Ultra-linear Dual Stereo स्पीकर मिलेगा, जो आपको काफी बेहतरीन साउंड और क्लीयर वॉल्यूम देता है.
04:58 PM IST