₹2,500 छूट, 64MP कैमरा, मिड रेंज के साथ लॉन्च हुई Oppo F21s Pro Series, शानदार डिजाइन समेत मिलेंगी ये खूबियां
Oppo F21s Pro 5G Series: ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी पहली F Series लॉन्च की है. इन स्मार्टफोन की कीमत को मिड रेंज में रखा है, जिसमें आपको 64MP का कैमरा मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
Oppo F21s Pro 5G Series: ओप्पो ने अपने आज भारतीय बाजार में अपनी Oppo F21s Pro सीरीज लॉन्च कर दी है. ये कंपनी की नई एफ सीरीज है, जिसमें दो स्मार्टफोन्स Oppo F21s Pro 5G, Oppo F21s Pro पेश किए हैं. कंपनी ने इसे 6.4 इंच अमोल्ड डिस्प्ले, 8GB RAM और 128GB RAM के साथ लॉन्च किया है. साथ ही इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh बैटरी दी हुई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Oppo F21s Pro और Pro 5G कीमत और उपलब्धता
ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें, तो Oppo F21s Pro 5G के 8GB RAM और 128GB RAM वाले वेरिएंट को आप 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसे tarlight Black और Dawnlight Gold कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया गया है. इसके अलावा Oppo F21s Pro की कीमत की बात करें, तो उसे 22,999 रुपए में उतारा गया है.
Find #BeautyInEverything around you with the Segment 1st Microlens Camera of the OPPO F21s Pro, flaunting the mesmerizing Orbit Light and shimmering OPPO Glow.
— OPPO India (@OPPOIndia) September 15, 2022
Starting at just ₹22,999. #OPPOF21sProSeries #BeautyInEverything
Pre-order now: https://t.co/IkzOuHeZU1 pic.twitter.com/NwO0Jm5lGo
Oppo F21s Pro 5G कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Oppo के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear camera setup) दिया गया है. इसके मैन कैमरा की बात करें, तो वो है 64MP का. साथ ही इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए F21s pro में आपको 16MP कैमरा मिलता है. इसमें 4,500mAh बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है.
Oppo F21s pro 5G स्पेसिफिकेशंस
- 6.4 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल
- रिफ्रेश रेट 60Hz
- 430 nits तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस
- Snapdragon 695 5G प्रोसेसर
- 8GB RAM + 5GB RAM
- 128GB स्टोरेज
- स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 64MP प्राइमरी कैमरा
- 4,500mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग
Oppo F21s Pro कैमरा
TRENDING NOW
फोटोग्राफी के लिए Oppo के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस कैमरा सेटअप का मैन कैमरा 64MP का है. 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 32MP कैमरे मिलेगा. फोन की बैटरी 4,500mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है.
Oppo F21s Pro स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो F21s pro 5G फोन में कंपनी ने 6.4 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz है, डिस्प्ले में कंपनी ने 430 nits तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है. इसके अलावा, फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
04:44 PM IST