ऑनलाइन घोटालों से बचने के लिए Google ने लॉन्च की वेबसाइट, जानें कैसे करेगी काम
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच बढ़ रहे ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. वेबसाइट लोगों को कोविड-19 के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचाने में मदद करेगी.
Online Scam को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक वेबसाइट लॉन्च की है.
Online Scam को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक वेबसाइट लॉन्च की है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच बढ़ रहे ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. वेबसाइट लोगों को कोविड-19 के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचाने में मदद करेगी. वेबसाइट की मदद से यूजर्स को फर्जी मेल और उससे होने वाले खतरे की जानकारी पहले ही मिल जाएगी.
दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ज्यादातर लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे है. जिसके चलते कॉफी ऑनलाइन स्कैम के मामले सामने आए हैं. वेबसाइट की मदद से लोगो को ऑनलाइन स्कैम के बारे में जागरुक किया जाएगा. बता दें, कोरोना के लिए फंड्स और जरूरतमंद लोगों के लिए दान के नाम पर भी फ्रॉड हो रहे हैं.
ऐसे स्कैम्स से बचने के लिए गूगल की ये वेबसाइट लोगों को चेतावनी देगी. फिलहाल यह वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगी. लेकिन, जल्द ही इसे दूसरी भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा. ज्यादातर फर्जी e-Mails या लिंक बिल्कुल असली की कॉपी होते हैं. इसकी वजह से यूजर्स फर्जीवाड़े का शिकार बनते हैं. वेबसाइट यूजर्स को ई-मेल में आए लिंक और ई-मेल अड्रेस को डबल चेक करने के लिए चेतावनी भी देता है. इसे डेस्कटॉप यूजर्स URL पर क्लिक करने से पहले चेक कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल यूजर्स URL या लिंक पर लॉन्ग प्रेस करके चेक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एडवांस मशीन-लर्निंग क्लासिफायर में COVID-19 से संबंधित 18 मिलियन मैलवेयर और फिशिंग डेली रिकॉर्ड किए जा रहे थे. साथ ही 240 मिलियन से अधिक COVID- संबंधित स्पैम मैसेज देखे गए. कंपनी ने अपने प्रोडक्टस के लिए एडवांस सिक्युरिटी प्रोटेक्शन डिजाइन किया है. इसकी मदद से किसी भी स्कैम या फिर फिशिंग की अपने आप पहचान हो सकेगी. GMail में मशीन लर्निंग वाले मॉडल पहले से ही 99.9% फिशिंग और मैलवेयर का पता लगातें है और ब्लॉक करते है.
11:13 AM IST