Oneplus कर रही नए 5जी स्मार्टफोन पर काम, जानिए कब आएगा बाजार में
चीनी हैंडसेट निर्माता वनप्लस (One Plus) ने पुष्टि की है कि कंपनी एक दूसरे 5जी फोन पर काम कर रही है. इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा, जो वनप्लस 7टी (One Plus 7t) हो सकता है.
यह डिवाइस 5जी को सपोर्ट करेगा. (Dna)
यह डिवाइस 5जी को सपोर्ट करेगा. (Dna)
चीनी हैंडसेट निर्माता वनप्लस (One Plus) ने पुष्टि की है कि कंपनी एक दूसरे 5जी फोन पर काम कर रही है. इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा, जो वनप्लस 7टी (One Plus 7t) हो सकता है.
एक्सडीए डेवलपर्स ने बुधवार को फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह डिवाइस वैश्विक 5जी को सपोर्ट करेगा और उसका डिजायन वनप्लस 7प्रो जैसा होगा.
हालांकि, वनप्लस 7प्रो 5जी दुनिया के केवल चुनिंदा ऑपरेटर्स को सपोर्ट करता है, लेकिन नया फोन सभी ऑपरेटरों को सपोर्ट करेगा. वनप्लस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाउ ने कहा, "अगर आप 2020 में एक प्रीमियम फोन चाहते हैं तो वह 5जी प्रौद्योगिकी से लैस होना चाहिए."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि 5जी प्रौद्योगिकी की तैनाती के साथ अगले साल हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि 5जी का युग करीब आ रहा है और हम ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे हैं."
08:45 PM IST