OnePlus देश के 50 शहरों में शुरू कर रहा है Experience Store, मिलेगी यह सुविधा
वनप्लस के 4जी मोबाइल फोन भारत में तेजी से अपनी पैठ बना रहे हैं.
वनप्लस ने कहा कि अभी देश में उसके 25 एक्सपीरियंस स्टोर तथा करीब 70 सर्विस सेंटर हैं.
वनप्लस ने कहा कि अभी देश में उसके 25 एक्सपीरियंस स्टोर तथा करीब 70 सर्विस सेंटर हैं.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus अपने Experience Store की संख्या बढ़ाकर 100 करने जा रही है. कंपनी जल्द ही 50 नए शहरों में अपने एक्सपीरियंस स्टोर खोलने जा रही है. अगले साल तक इस टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा.
वनप्लस ने कहा कि अभी देश में उसके 25 एक्सपीरियंस स्टोर तथा करीब 70 सर्विस सेंटर हैं. इसके अलावा कंपनी के अभी देश में दो हजार से अधिक बड़े खुदरा स्टोर हैं. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2020 तक देश के 50 शहरों में 100 एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने की है. कंपनी का ध्यान टिअर दो शहरों पर रहेगा.
देखें Zee Business LIVE TV
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वनप्लस के 4जी मोबाइल फोन भारत में तेजी से अपनी पैठ बना रहे हैं. इस समय वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो, वनप्लस 7टी प्रो, वनप्लस 7टी, वनप्लस 7टी प्रो मैकलारेन एडिशन, वनप्लस 6, वनप्लस 5 जैसे स्मार्टफोन धूम मचाए हुए हैं. इनकी कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक है.
08:45 PM IST