OnePlus के इन दो धांसू फोन की प्री-बुकिंग शुरू, साथ में मिलेगा शानदार Cashback
मोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. चीनी हैंडसेट कंपनी ने OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की भारत में प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फोन Amazon पर 11 मई से मिलना शुरू होगा.
वनप्लस-8 प्रो की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी. (Reuters)
वनप्लस-8 प्रो की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी. (Reuters)
मोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. चीनी हैंडसेट कंपनी ने OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की भारत में प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फोन Amazon पर 11 मई से मिलना शुरू होगा. प्री बुकिंग पर अच्छा कैशबैक भी मिलेगा. Oneplus की मानें तो ग्राहकों को OnePlus 8 Pro या OnePlus 8 की प्री-बुकिंग पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
भारत में कीमत
8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ वनप्लस-8 प्रो की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी. वहीं इसके 12 जीबी/256 जीबी वाले सेगमेंट की (टॉप-एंड मॉडल) की कीमत भारत में 59,999 रुपये होगी. इसके अलावा 6 जीबी/128 जीबी के साथ कॉम्पैक्ट वनप्लस-8 बेस वेरिएंट 41,999 रुपये में आएगा, जबकि 12जीबी/256 जीबी वेरिएंट वाला फोन (टॉप-एंड मॉडल) 49,999 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही वनप्लस-8 का 8जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी है, जो 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
1,000 रुपये का कैशबैक
Amazon पर वनपल्स फोन की प्री-बुकिंग के लिए अमेजन इंडिया की साइट पर 1,000 रुपये का OnePlus ई-गिफ्ट कार्ड लेना होगा. गिफ्ट कार्ड आपको ई-मेल से आएगा. फिर गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल फोन खरीदने में होगा. 11 मई से 30 जून के बीच पेमेंट के बाद आपको खरीदारी के 30 दिनों के भीतर अमेजन पे बैलेंस के तौर पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
अमेजन के अलावा वनप्लस 8 सीरीज को वनप्लस वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल चैनल के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, प्री-बुकिंग केवल अमेजन पर ही होगी. Oneplus 8 फोन के बेस वेरिएंट को अमेजन ही बेच पाएगा.
Zee Business Live TV
इससे पहले चीनी बीहेम बीबीके समूह के स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ ने ऐलान किया था कि भारत में 5-जी क्षमताओं के साथ आने वाले अपने प्रमुख स्मार्टफोन आईक्यूओओ-3 की कीमत में पहली कटौती की है. यह स्मार्टफोन अब 4,000 रुपये की छूट के बाद 34,990 रुपये (बेस मॉडल) में मिलेगा.
यह डिवाइस 3 वेरिएंट्स में आती है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज (4-जी), आठ जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटनरल स्टोरेज (4-जी) और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटनरल स्टोरेज (5-जी) के साथ उपलब्ध है. इन स्मार्टफोन की कीमत जहां पहले क्रमश: 38,990 रुपये, 41,990 रुपये और 46,990 रुपये थी. वहीं अब छूट के बाद इनकी नई कीमत क्रमश: 34,990 रुपये, 37,990 रुपये और 44,990 रुपये है.
05:24 PM IST