मेड इन इंडिया होगा Nothing phone (1), फ्लिपकार्ट के जरिए होगी सेल- यहां चेक करें लॉन्च डेट और बाकी डीटेल्स
Made in India Nothing phone (1): नथिंग के जितने भी स्मार्टफोन भारत में सेल होंगे, वो भी भारत में ही मैन्युफैक्चर किए जाएंगे. यानी की ये मेड इन इंडिया होंगे. इस बात का दावा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु शर्मा (Manu Sharma) ने किया है.
Nothing phone (1) लंडन बेस्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी नथिंग ने हाल ही अपने Nothing Phone (1) की लॉन्च डेट रिवील की है. इस स्मार्टफोन को आने की जैसे ही चर्चा हुई, ठीक उसी बाद भारत में इसको लेकर एक्साइटमेंट शुरू हो गई है. इस फोन को भारत में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये हैं इस फोन को देश में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा, जिससे की यूजर्स की डिमांड को पूरा किया जा सकता है.
भारत में ही बनेगा Nothing Phone (1)
बता दें इस बात की कन्फर्मेंशन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु शर्मा (Manu Sharma) ने दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कई रिपोर्ट को रीट्वीट किया है, जिसमें इसे भारत में बनाए जाने की बात कही जा रही है. उन्होंने बताया कि इस स्मार्टफोन की मेन्यूफैक्चरिंग तमिलनाडु में होगी. उन्होंने दावा किया है कि जो भी Phone (1) इंडिया में सेल किया जाएगा, उसकी मेन्यूफैक्चरिंग लेकली ही होगी. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा. हालांकि, अप्रैल में फोन के अनाउंसमेंट के समय ही कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया था कि इसे Flipkart के जरिए बेचा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कब होगा Nothing Phone (1) लॉन्च
Nothing Phone (1) को ग्लोबली 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे यह इवेंट को आयोजित किया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग करीब आते ही इसके बारे में कई नए लीक्स सामने आ रहे हैं. लीक रिपोर्ट में फोन के प्री-ऑर्डर और डिस्काउंट ऑफर की डिटेल भी लीक हो चुकी है. हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन के किसी भी फीचर को रिवील नहीं किया गया है.
Nothing Phone (1) की कीमत होगी कम?
ऐसा माना जा रहा है कि Made in India डिवाइस होने की वजह से इसकी कीमत कम हो सकती है. साथ ही, कंपनी द्वारा फोन के इंपोर्ट में लगने वाले खर्चे को भी कम किया जा सकता है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट से साथ-साथ मिड और अपर मिड रेंज में काफी कम्पीटिशन है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी इस फोन की कीमत रख सकती है.
Nothing Phone (1) के संभावित स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में और ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की है. ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि Nothing Ear (1) की तरह ही इसमें भी ट्रांसपैरेंट बॉडी मिल सकता है. Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है.
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 या Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिल सकता है. यह 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ-साथ वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल सकता है.
03:34 PM IST