₹1,699 कीमत, 32GB Storage और UPI Pyament फीचर सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए Nokia के ये दमदार Smartphone
Nokia launched Nokia 110 4G Smartphone in India: जहां एक तरफ Reliance Jio ने अपना Bharat V2 4G Smartphone उतारा है. वहीं दूसरी तरफ उसे टक्कर देने के लिए Nokia ने भी अपने दो दमदार Smartphone Launch कर दिए है. जानिए खासियत.
Nokia launched Nokia 110 4G Smartphone: इन दिनों बाजार में फीचर फोन की काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है. जहां एक तरफ Reliance Jio ने अपना Bharat V2 4G Smartphone उतारा है. वहीं दूसरी तरफ उसे टक्कर देने के लिए Nokia ने भी अपने दो दमदार Smartphone Launch कर दिए है. इन स्मार्टफोन दोनों स्मार्टफोन में मिलता है 32GB Storage और UPI Pyament फीचर सपोर्ट. ये रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. कंपनी ने इन्हें बजट का ख्याल रखते हुए लॉन्च किया है.
Nokia के इन Feature Smartphone के नाम है Nokia 110 4G और Nokia 110 2G. कंपनी के ये दोनों फोन एक जैसे लुक और डिजाइन के साथ आते हैं, जिनमें टफ प्लास्टिक बॉडी, सिंगल रियर कैमरा, मॉडर्न फिनिशिंग शामिल हैं.(Cheapest smartphone) HMD Global के ये फीचर फोन मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं, जिनमें मिडनाइट ब्लू, आर्कटिक पर्पल, चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. इन दोनों फीचर फोन की खास बात यह है कि ये इन-बिल्ट UPI पेमेंट फीचर के साथ आते हैं, जिनमें यूजर्स स्कैन और पे कर सकते हैं.
Nokia 110 4G और Nokia 110 2G की कीमत और स्टोरेज?
Nokia के 2G वेरिएंट फोन की कीमत 1,699 रुपए है. वहीं 4G वेरिएंट की कीमत 2,499 रुपए है. ये दोनों Jio Phone Reliance Jio Bharat 4G को टक्कर देंगे. बात करें, स्टोरेज की तो इन दोनों फोन में 32GB तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है. (Best smartphones to buy) साथ ही इसके बैक में बिल्ट-इन VGA रियर कैमरा मिलता है. यूजर्स अपनी पसंद के Songs इन-बिल्ट म्यूजिक प्लेयर के जरिए सुन सकते हैं. इसके अलावा फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर भी मिलता है.
Nokia 110 4G और Nokia 110 2G की बैटरी, कलर और कनेक्टिविटी
TRENDING NOW
Nokia के 110 2G वेरिएंट में मिलती है 1,000mAh बैटरी, जबकि इसके 4G वेरिएंट में 1,450mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 8 घंटें का 4G टॉकटाइम और 12 दिनों का स्टैंडबाई बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं. इसका 4G वेरिएंट मिडनाइड ब्लू और आर्कटिक पर्पल में मिलेगा, जबकि इसका 2G वेरिएंट चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर में आता है. कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में Micro USB Port मिलता है. इसके अलावा ये फोन 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:23 AM IST