MWC 2022: लेनोवो लेकर आया जबरदस्त प्रोसेसर, अल्ट्रा स्लिम और डिटैचेबल डिजाइन के साथ 3 नए Laptop- जानिए खासियत
MWC 2022: नए IdeaPad Flex 5 2-in-1 सीरीज में लेटेस्ट 12th Gen Intel Core i7 U-Series प्रोसेसर और AMD Ryzen 7 प्रोसेसर मिल रहा है. इनकी कीमत 40 हजार से 60 हजार के बीत तय की गई है.
MWC 2022: Lenovo ने दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2022 में जबरदस्त परफॉर्मेंस, खास डिजाइन वाले 3 नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इन लैपटॉप के नाम हैं IdeaPad Flex 5, IdeaPad Flex 5i और IdeaPad Duet 5i. नए IdeaPad Flex 5 2-in-1 सीरीज में लेटेस्ट 12th Gen Intel Core i7 U-Series प्रोसेसर और AMD Ryzen 7 प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा वहीं, IdeaPad Duet 5i को डिटैचेबल डिजाइन और Active Pen सपोर्ट के साथ लाया गया है. आइए जानते हैं लॉन्च हुए इन नए लेपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Lenovo IdeaPad Flex 5i, Flex 5i और Duet 5i की कीमत
Lenovo IdeaPad Flex 5i की शुरुआती कीमत लगभग 42,000 रुपये रखी गई है. वहीं, Lenovo IdeaPad Flex 5 को आप लगभग 46,300 रुपये में खरीद सकेंगे. (lenovo launched 3 New laptop) ये दोनों लैपटॉप्स क्रमश: मई और जून सेल के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके अलावा Lenovo IdeaPad Duet 5i की कीमत लगभग 63,300 रुपये से शुरू होती है. इसकी सेल जुलाई, 2022 से शुरू होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lenovo IdeaPad Flex 5i की स्पेसिफिकेशंस
यह लैपटॉप Windows 11 पर रन करता है और 12th Gen Intel Core U-Series प्रोसेसर के साथ आया है. इसमें 16GB तक RAM दी गई है. कनर्वेटबल लैपटॉप में 2880×1800 पिक्सल वाला 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2304×1440 पिक्सल वाला 16 इंच का 2.5K IPS LCD डिस्प्ले मॉडल भी मिल रहा है.
इसमें 1TB तक स्टोरेज दिया गया है. यह Dolby Audio से लैस डुअल स्पीकर्स के साथ आया है. इसमें USB Type-C Thunderbolt 4 पोर्ट, 2 USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, HDMI 1.4b पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. लैपटॉप Lenovo Digital Pen या Lenovo E-color Pen सपोर्ट के साथ आया है. 14 इंच वाले IdeaPad Flex 5i मॉडल में 9 घंटे तक चलने वाली बैटरी और 16 इंच वाले मॉडल में 8.5 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है.
Lenovo IdeaPad Flex 5 की स्पेसिफिकेशंस
यह भी Windows 11 पर रन करता है. इसमें AMD Ryzen 7 5700U प्रोसेसर दिया गया है. यह 16GB तक RAM के साथ आया है. इसमें भी 2 डिस्प्ले ऑप्शन मिल रहे हैं. लैपटॉप में 14 इंच का 2.2K डिस्प्ले मिलता है, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2560×1600 है. इसके दूसरे मॉडल में 16 इंच का 2.5K IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. इसमें 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसमें Lenovo Digital Pen या Lenovo E-color Pen का ऑप्शनल सपोर्ट मिल रहा है. 14 इंच वाले मॉडल में 8 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है. वहीं, 16 इंच वाले मॉडल में 8.5 घंटे तक चलने वाली बैटरी मिल रही है.
Lenovo IdeaPad Duet 5i की स्पेसिफिकेशंस
इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core U-Series प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस लैपटॉप में 12 इंच का 2.5K IPS LCD टचस्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेजलूशन 2304×1440 है. इसमें Dolby Audio के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. यह Active Pen 3 सपोर्ट करता है. इसमें 50Wh की बैटरी दी गई है. इसमें Rapid Charge Express फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है.
10:34 AM IST