Motorola भारत में लेकर आई स्मार्ट टीवी, यह स्मार्टफोन भी किया लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
Motorola: टीवी के इन मॉडल में HD Ready, Full HD, and Ultra HD (4K) डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इनकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू है. कस्टमर्स इन टीवी को 29 सितंबर खरीद सकेंगे.
मोटोरोला ने आज एक बजट स्मार्टफोन Moto E6S भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. (जी बिजनेस)
मोटोरोला ने आज एक बजट स्मार्टफोन Moto E6S भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. (जी बिजनेस)
हैंडसेट बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भी भारत में अब अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. भारत में स्मार्ट टीवी मार्केट में अब कॉम्पिटिशन जोरदार होने वाला है. क्योंकि अब मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां- शाओमी और वनप्लस भी इसी महीने स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही हैं. मोटोरोला ने आज एक बजट स्मार्टफोन Moto E6S भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.
शाओमी भारत में पहले ही स्मार्ट टीवी बाजार में कदम रख चुकी है. फ्लिपकार्ट की भागीदारी में मोटोरोला ने एंड्रॉयड 9.0 स्मार्ट टीवी सात वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. टीवी के इन मॉडल में HD Ready, Full HD, and Ultra HD (4K) डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इनकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू है. कस्टमर्स इन टीवी को 29 सितंबर खरीद सकेंगे.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इस मौके पर कंपनी के कंट्री हेड और एमडी प्रशांत मणि ने कहा कि हम नई सीरीज में स्मार्ट टीवी पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं. हमने यह फ्लिपकार्ट की साझेदारी में किया है. मोटोरोला स्मार्ट टीवी के 4K रेंज में एचडीआर 10 के साथ डॉल्वी विजन और आईपीएस पैनल लगे हैं. इसी तरह, Moto E6S स्मार्टफोन में 13MP+2MP का मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है. मोटो ई6एस की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से शुरू होगी.
07:03 PM IST