मोटोरोला ने भारत में Moto G6 Plus पेश किया, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
यह 10 सितंबर 2018 से सभी अग्रणी मोबाइल स्टोर और amazon.in पर उपलब्ध है.
नई दिल्ली में सोमवार को पेश स्मार्टफोन Moto G6 Plus
नई दिल्ली में सोमवार को पेश स्मार्टफोन Moto G6 Plus
चीन की कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने सोमवार को भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G6 Plus पेश किया. इस फोन की कीमत 22,499 रुपए है. यह 10 सितंबर 2018 से सभी अग्रणी मोबाइल स्टोर और amazon.in पर उपलब्ध है. मोटो जी श्रृंखला वाले इस हैंडसेट की क्वालिटी, स्टाइल और एक्सपीरियंस पर कंपनी ने विशेष ध्यान दिया है. इसमें आप इंटीग्रेटेड गूगल लेंस फंक्शनलिटी के साथ ज्यादा कार्य कर सकते हैं. इसमें 3डी ग्लास बैक है, जिसके कारण इसका लुक बहुत प्रीमियम दिखता है.
Moto G6 Plus में क्या है खास
-5.9’’ का फुल एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले
-क्वालकोम स्नैपड्रैगम प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज
-6 जीबी रैम
-12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा
-3200 एमएएच की ऑल‐डे बैटरी
-चार्ज करने के लिए इसमें 15 वॉट का टर्बो चार्जर
स्मार्ट कैमरा सिस्टम
मोटो जी6 प्लस में 3डी ग्लास बैक है, जिसके कारण इसका लुक बहुत प्रीमियम दिखता है. मोटो जी6 प्लस में स्मार्ट कैमरा सिस्टम है, जो कम प्रकाश में भी खूबसूरत फोटो खींचता है. इसमें फास्ट फोकस एवं डेप्थ इफेक्ट के लिए इसमें ड्युअल ऑटोफोकस पिक्सल टेक्नॉलॉजी है. इसमें स्मार्ट कैमरा सॉफ्टवेयर है, जिसमें स्पॉट कलर, सलेक्टिव ब्लैक एवं व्हाइट, फेस अनलॉक और क्यूआर कोड स्कैनर जैसी खूबियाँ हैं. इसमें गूगल लेंस का अनुभव है, जो लैंडमार्क रिकग्निशन के लिए कैमरा सॉफ्टवेयर में इंटीग्रेटेड है.
01:31 PM IST