Samsung के मेगा इवेंट की डेट का हुआ खुलासा, लॉन्च होंगे पावरफुल गैजेट्स- जानिए लिस्ट में क्या-क्या है शामिल
Samsung Unpacked 2023: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की ऑफिशियल डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट में Samsung Galaxy S23 5G सीरीज लॉन्च हो सकती है.
Samsung Unpacked 2023: Samsung के मोस्ट अवेटेड इवेंट Galaxy Unpacked का इंतजार हर किसी को रहता है. इस इवेंट के लिए अब आपको और इंतजार नहीं करना होगा. सैमसंग ने इस साल के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि Galaxy Unpacked इवेंट 1 फरवरी को होगा. हालांकि इससे पहले भी चर्चा हो रही थी कि ये 1 फरवरी को होगा, लेकिन अब कंपनी ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है. इस इवेंट में सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन और ईयरबड्स समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है. आइए जानते हैं इस बार क्या होने वाला है खास.
Samsung ने फिलहाल इस बात की जानकारी शेयर नहीं की है कि वो इस इवेंट में कौन-सी डिवाइस लॉन्च करेगा. लेकिन, ऐसी चर्चा है कि इस इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S-Series लॉन्च कर सकती है. इसमें Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं.
Bring your epic moments into the spotlight. Join us at #SamsungUnpacked, on February 1, 2023.
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 10, 2023
Learn more: https://t.co/D6nxwskXj1 pic.twitter.com/jllmsDvWmD
यहां देख सकेंगे Live Event
कंपनी ने ऑफिशियल न्यूजरूम में लिखा कि Samsung सैन फ्रांसिस्को में होने वाले इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करेगी. कंपनी कोरोना के कारण इन-पर्सन इवेंट का आयोजन बीते 3 सालों से नहीं कर रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इवेंट को सैमसंग लवर्स सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर LIVE देख सकते हैं. इसके अलावा इस इवेंट को वर्चुअली सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसकी LIVE Streaming 10AM PST बजे से शुरू होगी. वहीं भारतीय समय के अनुसार इस लाइव इवेंट को 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा.
गैलेक्सी एस23 सीरीज हो सकती है लॉन्च
Samsung Galaxy S23 सीरीज को लेकर कई लीक्स सामने आई हैं. इस सिरीज से जुड़ी कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में अधिक जानकारी मिली है. सैमसंग की इन तीनों सीरीज में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर यूज किया जा सकता है. वहीं दूसरी लीक्स के अनुसार, कुछ देशों में कंपनी एक नए चिपसेट के साथ फोन को लॉन्च कर सकती है.
नई रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आ सकता है. वहीं S23 सीरीज में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:40 PM IST