Redmi Note 12 Series Launch: दमदार डिजाइन, 200MP कैमरा, 4980mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई नोट 12 सीरीज, जानिए खासियत
Redmi Note 12 Series Launched: रेडमी की इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. तीनों स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले साइज (6.67 इंच) सेम है. यहां जानिए फोन की डिजाइन, परफॉर्मेंस से लेकर सबकुछ.
Redmi Note 12 Pro Plus 5G, Redmi Note 12 Pro 5G: रेडमी में अपनी रेडमी नोट 12 सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसमें Redmi Note 12 Pro Plus 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 शामिल है. इन सभी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. Note 12 Pro Plus में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं दूसरी ओर Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 में 50MP और 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. आइए जानते हैं कौन-से स्मार्टफोन में कौन-सा स्पेसिफिकेशन दिया हुआ है.
Redmit Note 12 5G फीचर्स
Redmi Note 12 5G सीरीज के सभी फोन 6.67 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. इन तीनों फोन के डिस्प्ले 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, DCI-P3 कलर गेमट, HDR10+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं. इन तीनों फोन के डिस्प्ले में Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है और इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है.
Redmi Note 12 में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट मिलता है. वहीं, Redmi Note 12 Pro और Pro+ 5G में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है. रेडमी नोट 12 सीरीज के सभी डिवाइसेज Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करते हैं. Redmi Note 12 सीरीज के सभी डिवाइसेज 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं. इसके बेस मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Pro मॉडल में 67W और Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. ये सभी फोन 3.5mm ऑडियो जैक, IP53 रेटिंग के साथ आते हैं.
Redmi Note 12 5G कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Redmi Note 12 सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें तो तीनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. Redmi Note 12 में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 12 Pro Plus
वहीं, Redmi Note 12 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा. वहीं, Redmi Note 12 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. अन्य कैमरा फीचर्स Note 12 Pro की तरह ही हैं. इन दोनों फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है.
Redmi Note 12 5G Series की कीमत
Redmi Note 12 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसके 4GB RAM + 128GB बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. वहीं, इसके टॉप 6GB RAM + 128GB की कीमत 19,999 रुपये है. फोन की पहली सेल 11 जनवरी दिन के 12 बजे Amazon India और Mi.com पर आयोजित की जाएगी. पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
वहीं, Redmi Note 12 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत 26,999 रुपये और 27,999 रुपये है. फोन की पहली सेल 11 जनवरी दिन के 12 बजे Flipkart और Mi.com पर आयोजित की जाएगी. इसकी खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक यूजर्स को मिलेगा.
इस सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 12 Pro+ को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 32,999 रुपये है. फोन की पहली सेल 11 जनवरी दिन के 12 बजे Flipkart और Mi.com पर आयोजित की जाएगी. इसकी खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक यूजर्स को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:35 PM IST