Oppo Reno 8T 5G: 108MP का धांसू कैमरा, 15 मिनट में होता है फुल चार्ज, जानिए कब आ रहा है ओप्पो का ये धाकड़ स्मार्टफोन
Oppo Reno 8T 5G Launch in India: Oppo भारत में अपना नया स्मार्टफोन Reno 8T 5G 3 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ.
Oppo Reno 8T 5G Launch in India: स्मार्टफोन ब्रांड Oppo भारत में अपना नया स्मार्टफोन Reno 8T 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है. OPPO अपना Reno 8T 5G स्मार्टफोन 3 फरवरी, 2023 को लॉन्च करने वाली है. Reno सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Reno 8T 5G कस्टमर्स को एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरिएंस देता है. इसी के साथ OPPO 3 फरवरी को अपना लेटेस्ट वायरलेस ईयरबड्स OPPO Enco Air 3 लॉन्च करने वाला है.
When everything else fades out in comparison, you know it’s #AStepAbove 🙌 😉
— OPPO India (@OPPOIndia) January 31, 2023
With its 120Hz 3D Curved Screen, 108 MP Sharp Details & 15-min Full Day Charge - the #OPPOReno8T 5G is leaps ahead of the game!🥇
Releasing Feb 3rd.
Know more: https://t.co/rznmqFnKqu pic.twitter.com/IbWtLwJeWm
यहां देखिए फोन के सभी खास फीचर्स
- ओप्पो के मुताबिक, स्मार्टफोन 6.7 इंच की माइक्रो-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा. यूजर्स को इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलती है. वहीं सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल होगा. फोन एक अच्छा स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात भी प्रदान करता है, जो कि 93 प्रतिशत है.
- Reno 8T 5G के FHD+ डिस्प्ले में 1.07 बिलियन कलर आते हैं, जो 10-बिट कलर डेप्थ समेटे हुए है.
- OPPO Reno 8T 5G में 108MP के प्राइमरी सेंसर के साथ रियर में तीन-लेंस सेटअप होगा. सेल्फी के लिए PPO Reno 8T 5G में 16MP का कैमरा होगा.
- OPPO Reno 8T 5G 4800mAh बैटरी के साथ आता है, जो 4 साल तक यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस देती है.
- OPPO Reno 8T 5G में 67W SUPERVOOC के दमदार चार्जर है, जो सिर्फ 15 मिनट में 9 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग बैकअप देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Feb 02, 2023
09:46 PM IST
09:46 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़