Made in India iPhone: अब देश में बनेगा Apple iPhone 16, इन 3 कंपनियों ने जमीन के लिए किया आवेदन
Made in India iPhone: अब कंपनी आईफोन 16 (iPhone 16) को बनाने की योजना बना रही है. इस सिलसिले में टेक कंपनी और उससे संबंध तीन कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण में जमीन के लिए आवेदन किया है.
Made in India iPhone: एप्पल (Apple) ने इस साल अपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की है, जिसके बाद आईफोन 15 के आने की चर्चा हो रही है. अब कंपनी आईफोन 16 (iPhone 16) को बनाने की योजना बना रही है. इस सिलसिले में टेक कंपनी और उससे संबंध तीन कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण में जमीन के लिए आवेदन किया है. इन कंपनियों ने 2,800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ लगभग 23 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है.
गौतमबुद्ध नगर में बनेगा आईफोन
दरअसल कुछ दिनों पहले यमुना प्राधिकरण के अधिकारी जापान और कोरिया से निवेश जुटाने के लिए वहां गए थे. इस दौरान एपल के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई, जहां पर कंपनी ने भारत में 2,800 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा. इंक बनाने वाली एपल की सहयोगी कंपनी सीको एडवांस लिमिटेड यीडा के सेक्टर-29 में पांच एकड़ में अपना प्रोडक्शन शुरू करने की इच्छा जाहिर की है.
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
यह कंपनी 850 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और हजारों लोगों को रोजगार देगी. यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह ने कहा कि एपल और संबंधित कंपनियों को सेक्टर-29 में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जो कई उपलब्ध सुविधाओं के साथ काफी विकसित है. उन्होंने कहा कि कंपनियों ने और उसकी सहयोगी कंपनियों ने 10 प्रतिशत राशि जमा कर दी है.
टाटा भी कर रहा है तैयारी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा समूह (Tata) भी भारत में एप्पल आईफोन (Apple iPhone) बनाने लिए ताइवान की एक कंपनी के कॉन्टैक्ट में है. यह दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर होगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा भारत में आईफोन को असेंबल करने के लिए ऐपल की ताइवानी सहयोगी कंपनी विस्ट्रॉ के साथ बातचीत कर रहा है.
11:14 AM IST