खतरनाक है मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल, बदल सकती है चेहरे की बनावट
रिसर्च बताती है कि जो युवा सिर को ज्यादा झुकाकर मोबाइल या लेपटॉप का प्रयोग कर रहे हैं, उनकी खोपड़ी में सींग की तरह एक हड्डी विकसित हो रही है.
भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 35 करोड़ है. वर्ष 2024 तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 110 करोड़ हो जाएगी. (Photo-Reuters)
भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 35 करोड़ है. वर्ष 2024 तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 110 करोड़ हो जाएगी. (Photo-Reuters)
मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. हर जरूरत के लिए हम अब अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहने लगे हैं, लेकिन फोन पर यह निर्भरता हमारे काम को आसान करने के साथ-साथ हमें बीमार भी बना रही है. मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से शरीर में नई-नई परेशानियां जन्म ले रही हैं.
अगर आप भी अपने फोन से दूर नहीं रहते तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है और रिसर्च बताती है कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं के सिर में सींग निकल रहे हैं. जो युवा सिर को ज्यादा झुकाकर मोबाइल या लेपटॉप का प्रयोग कर रहे हैं, उनकी खोपड़ी में सींग की तरह एक हड्डी विकसित हो रही है.
रिचर्स में सामने आया चौंकाने वाला तथ्य
ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में सामने आया है कि 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के लोगों में सींग जैसी हड्डी के विकसित हो रही है. इस रिसर्च में 18 से 86 वर्ष तक के 1200 लोगों के एक्स-रे को शामिल किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिसर्च के मुताबिक, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले युवाओं के सिर के स्कैन में बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया है. इन सिरों में अब सींग जैसा उभार देखने को मिला है. मोबाइल अब कंकाल स्तर पर बदलाव कर रहा है. रिसर्च में 18 से 30 वर्ष के ऐसे युवाओं को शामिल किया गया था जो एक दिन में कई घंटे मोबाइल पर बिताते हैं.
नई हड्डी का विकास
दिल्ली के सर गंगाराम अपस्ताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. इश आनंद ने इस प्रक्रिया को समझाया. उन्होंने बताया कि रीढ़ की हड्डी से शरीर का वजन शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाता है. इससे कनेक्टिंग टेंडन और लिगामेंट्स में हड्डी विकसित होती है. इसी का नतीजा है कि युवाओं में हुक या सींग की तरह की हड्डियां बढ़ रही हैं, जो गर्दन के ठीक ऊपर की तरह खोपड़ी से बाहर निकली हुई हैं.
बदल रहा है सिर का आकार
सर गंगाराम अपस्ताल के ओरथोपेडिक डिपार्टमेंट के डॉ. रजत चोपड़ा के मुताबिक, मोबाइल फोन का ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल के चलते सिर में हड्डी निकल रही है. इस हड्डी की वजह से सिर का आकार ही बदल जाता है, इसकी वजह से सिर में दर्द की समस्या बढ़ रही है.
मोबाइल के प्रयोग के दौरान लोग अपने सिर को आगे पीछे की तरफ हिलाया करते हैं. ऐसे में गर्दन के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आने लगता है. इस कारण कुछ दिन बाद हड्डियां बाहर की तरफ निकल जाती हैं. सिर पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण सींग जैसी दिखने वाली हड्डियां निकल रही हैं.
पुरुष ज्यादा प्रभावित
रिसर्च में शामिल शोधकर्ताओं का पहला पेपर जर्नल ऑफ एनाटॉमी में 2016 में छपा था. इस पेपर में 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 216 लोगों के एक्स-रे को शामिल किया गया था, जिसमें 41 फीसदी वयस्कों के सिर की हड्डी में वृद्धि देखी गई. साथ ही ये भी पता चला कि पुरुष इससे ज्यादा प्रभावित है.
दूसरी डिवाइस भी खतरनाक
सिर्फ मोबाइल ही नहीं शोधकर्ता मानते हैं कि स्मार्टफोन की तरह के दूसरी डिवाइस भी इसी तरह का असर दे रहे हैं. ये सभी इंसान के स्वरूप को बदल रहे हैं. शोधकर्ताओं का दावा है कि टेक्नोलॉजी का मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का ये अपने तरह का पहला रिसर्च है. 2018 में दूसरे पेपर में चार टीनएजर्स की केस स्टडी को सामने रखा गया था जिनके सिर पर सींग आए थे. इन्हें शोधकर्ताओं ने आनुवांशिक मानने से इंकार कर दिया.
तो अगर आप नहीं चाहते कि आपके सिर पर सींग नहीं निकलें तो मोबाइल और लेपटॉप जैसी डिवाइस का इस्तेमाल कम से कम करें.
भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल-
भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 35 करोड़ है.
वर्ष 2024 तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 110 करोड़ हो जाएगी.
भारत में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल होता है.
एक आदमी हर महीने 9.8 जीबी इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करता है.
यूनिवर्सिटी के छात्र रोजाना करीब 150 बार अपना मोबाइल फोन देखते हैं.
देश में हर व्यक्ति रोजना 3-4 घंटे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है.
(रूफ़ी ज़ैदी की विशेष रिपोर्ट)
12:10 PM IST