Maxima Max Pro Hunt: मैक्सिमा की नई स्मार्टवॉच, मिलेंगे 100+ स्पोर्टमोड और इनबिल्ट गेमिंग जैसे धांसू फीचर्स
मैक्सिमा ने अपने नए इनोवेशन 'Maxima Max Pro Hunt' स्मार्टवॉच की घोषणा की है. मैक्सिमा की यह नई लॉन्च स्मार्टवॉच कई पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ आती है.
वियरेबल टेक्नोलॉजी की जानी मानी कंपनी मैक्सिमा ने अपने नए इनोवेशन 'Maxima Max Pro Hunt' स्मार्टवॉच की घोषणा की है. मैक्सिमा की यह नई लॉन्च स्मार्टवॉच कई पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ आती है. कंपनी 1.78 इंच सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, 1000 निट्स ब्राईटनैस और प्रीमियम मैटेलिक डिज़ाइन वाली इस वॉच के साथ अपने लुक को बेहद आकर्षक बना सकते हैं.
मैक्सिमा की अपनी बेहद अडवान्स्ड असेम्बली लाईन (An ISO 9001:2015 certified company), एडवांस प्रोडक्शन युनिट में बनी यह स्मार्टवॉच उन सभी ज़रूरी फीचर्स के साथ लोडेड है जिससे स्मार्ट यूजर्स अपना लाइफस्टाइल को आसान बना सकते हैं.
मैग्नीफाइंग और स्लीक लुक
मैक्स प्रो हंट 1.78 इंच सुपर अमोल्ड ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले और 368x448 px क्रिस्टल क्लियर रेज़ोल्यूशन के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी देती है. वहीं ब्लूटुथ वर्ज़न 5.2 और एडवान्स्ड JL7013A चिपसेट बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ बिना किसी बाधा के कम्युनिकेशन को आसान बनाता है. अपनी स्मॉर्टवॉच से सीधे कॉल्स ले सकते हैं और हमेशा कनेक्टेड बने रह सकते हैं. वही दूसरी ओर इसमें क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस के ढेरों विकल्प हैं. इसके अलावा हंट का मैग्नीफाइंग और स्लीक लुक इसे महिलाओं और पुरूषों सभी के लिए कम्पेटिबल बनाता है.
हेल्थ ट्रैकर और इनबिल्ट गेम्स से लैस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैक्स प्रो हंट आईपी67 वॉटर रेज़िस्टेन्ट है, AI वॉइस असिस्टेन्स के साथ यह गूगल और सिरी दोनों को सपोर्ट करती है. यह एंड्रोइड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए बेहतरीन है. इसके कूल फीचर्स भी हैं- 100 से अधिक स्पोर्ट मोड, मल्टीपल वॉच फेसेज़, एक्टिव रोटेटिंग क्राउन, स्लीप मॉनिटर, एसपीओ2 मॉनिटर, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और विभिन्न प्रकार के इनबिल्ट गेम्स.
हंट मैक्सिमा के ऐप मैक्सिमा स्मार्टफिट ऐप से संचालित है. अपने भरोसे और स्टेबिलिटी के लिए फेमस यह ऐप स्मार्टवॉच के साथ सहज कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है और यूज़र को अपनी डिवाइस मैनेज करने के लिए भरोसेमंद सिस्टम देता है.
एडवान्स्ड फीचर्स और शानदार लुक्स के साथ मैक्सिमा
मैक्सिमा के मैनेजिंग पार्टनर श्री मंजोत पुरेवाल ने कहा कि हम पैसा वसूल सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ गुणवत्ता, बजट पर ध्यान देते हुए उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने की कोशिश करते हैं. आधुनिक टेक्नोलॉजी, एडवान्स्ड फीचर्स और शानदार लुक्स के साथ मैक्सिमा की स्मार्टवॉच देश भर के कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जाती हैं. हमारी नई पेशकश मैक्स प्रो हंट उन सभी प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है जो इसे समकक्ष ब्राण्ड्स की तुलना में खास और उपभोक्ताओं के लिए सबसे पसंदीदा ऑप्शन होती है.
07:17 PM IST