अब मोबाइल फोन बचाएगा पानी, राजस्थान के नौजवान ने तैयार किया अनोखा डिवाइस
नंदकिशोर सोलंकी ने बताया यह डिवाइस मात्र 900 रुपये में तैयार किया गया है. इसमें सेंसर और एक गियर बॉक्स लगाया गया है. पानी की बचत के लिए यह डिवाइस बहुत ही कारगर साबित होगा.
राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहने वाले कमल किशोर सोलंकी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिससे आपको पानी आने और जाने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा.
राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहने वाले कमल किशोर सोलंकी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिससे आपको पानी आने और जाने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा.
आप अगर घर से बाहर है और पानी आने का समय हो गया तो चिंता करने की कोई बात नहीं नल में पानी आते ही आपके मोबाइल में घंटी बजेगी जिसको रिसीव करते ही आपके घर पर लगे टैंक में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. आप घर से दूर हैं और आपको लगता है पानी का टैंक शायद भर गया है तो आप उसी नंबर पर रिंग करेंगे तो पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी.
राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहने वाले कमल किशोर सोलंकी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिससे आपको पानी आने और जाने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा. जैसे ही नलों में पानी आएगा, डिवाइस के माध्यम से आपके मोबाइल में घंटी बजने लगेगी. यह अलर्ट होगा जो आपको बताएगा कि पानी की सप्लाई शुरू हो गई है. जैसे ही आप इस अलर्ट को रिसीव करेंगे तो घर में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. और आपको लगता है कि घर की छत पर लगी पानी की टंकी भर गई है तो उसी नंबरों को फिर से डायल करने पर पानी की सप्लाई खुद ही बंद हो जाएगी.
नंदकिशोर सोलंकी ने बताया यह डिवाइस मात्र 900 रुपये में तैयार किया गया है. इसमें सेंसर और एक गियर बॉक्स लगाया गया है. राजस्थान में पानी की बचत के लिए यह डिवाइस बहुत ही कारगर साबित होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रयास को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नंदकिशोर की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसा डिवाइस अगर हर घर में लग जाए तो राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश में व्यर्थ में बहने वाले पानी पर रोक लग जाएगी.
ट्यूबवैल पर इस्तेमाल होता है यह डिवाइस
बता दें कि कुछ ऐसे ही डिवाइस खेतों में लगे ट्यूबवैलों में भी इस्तेमाल होता है. इस डिवाइस से बिजली आने पर आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट आता है और किसान घर बैठे ही ट्यूबवैल शुरू कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में इस डिवाइस का इस्तेमाल हो रहा है.
01:24 PM IST