लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इलेक्शन कमिशन ने गूगल से मिलाया हाथ, AI के जरिए फेक न्यूज पर लगेगी लगाम
Loksabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग ने फेक न्यूज से निपटने के लिए गूगल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. जानिए डीटेल्स.
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल ने चुनाव आयोग से हाथ मिलाया है. चुनाव आयोग के साथ मिलकर गूगल आगामी चुनावों के दौरान झूठी सूचना के प्रसार की रोकथाम, अधिकृत सामग्री को बढ़ावा देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये उत्पन्न डेटा का उपयोग पर काम करेगा. गूगल इंडिया ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी पुष्टि की है. गूगल ने मंगलवार को कहा कि इसके उत्पाद चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधिकारिक सूचना बढ़ाने की विशेषताओं से लैस किये गए हैं.
Loksabha Elections 2024: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, मतदान कैसे करें, ये जानकारियां देगा गूगल
गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘हम मतदान के बारे में गूगल सर्च पर अंग्रेजी और हिंदी में महत्वपूर्ण जानकारी ढूंढने में लोगों की सहायता के लिए सहयोग कर रहे हैं. इन जानकारियों में, रजिस्ट्रेशन कैसे करें और मतदान कैसे करें शामिल हैं.’ अधिक संख्या में लोगों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के विषय पर गूगल ने कहा कि यह ऐसी प्रक्रियाएं तैयार कर रही है जो उपयोगकर्ताओं को AI सामग्री की पहचान करने में मदद करेगी.
Loksabha Elections 2024: ट्रांसपंरेसी पर रहेगा जोर, रोका जाएगा डीपफेक
गूगल ने कहा,‘अधिक विज्ञापनदाताओं द्वारा एआई की शक्ति और अवसर का लाभ उठाये जाने पर, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अधिक पारदर्शिता और विषय पर सभी जानकारियों के साथ लोगों को निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करते रहें.’ गूगल ने कहा, ‘‘हमारी विज्ञापन नीतियां पहले से ही, गुमराह करने वाली ‘डीपफेक’ या छेड़छाड़ की गई सामग्री के उपयोग को निषिद्ध करती हैं.’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गूगल ने इस बारे में कड़ी नीतियां एवं पाबंदियां निर्धारित की हैं कि चुनाव संबंधित विज्ञापन उसके मंचों पर कौन जारी कर सकता है. इनमें निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान का सत्यापन, प्रमाणन और अधिकृत किया जाना शामिल है.
07:18 PM IST